पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में वेल्डिंग दुकान में आग ( Fire in welding shop in Masaudhi ) लग गई. पुनपुन थाना अंतर्गत ग्राम पोठही में बेल्डिंग की दुकान है. दुकान में मिस्त्री कार की वेल्डिंग करा रहा था. इसी दौरान वेल्डिंग पाइप फट गई और देखते ही देखते पास में खड़ी कार जलकर राख (Fire Broke Out In Car) हो गई. मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर 'जंग' : आज नीतीश कुमार से मिलेंगे तेजस्वी यादव
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीक खड़ी बाइकों को हटाया और आग बुझाने के प्रयास में लग गये. वहीं हादसे की जानकारी के बाद कार मालिक मौके पर पहुंचे. कार मालिक ने वेल्डिंग दुकान के मालिक से नाराजगी जाहिर की है.
कार मालिक परेशान है कि उन्हें बीमा कंपनियों की ओर से मुआवजा मिलेगा कि नहीं. वहीं लोगों का कहना है कि आसपास ज्यादा गाड़ियां नहीं होने के कारण नुकसान कम हुआ. लोगों ने बताया कि संयोग है कि हादसे के बाद तत्परता दिखा कर वहां से सभी लोग हट गये.
इन्हें भी पढ़ें- विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- जब तक नहीं किया जाएगा सस्पेंड मानूंगा नहीं
इन्हें भी पढ़ें-नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में IPS अधिकारी शफीउल हक को किया निलंबित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP