पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में अभिषेक यादव की हत्या (Abhishek Yadav shot dead in Naubatpur) के विरोध में बिहटा में कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च ललित मोहन शर्मा क्लीनिक से बिहटा चौक तक निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान युवा वर्ग में काफी आक्रोश दिखा. इधर, कैंडल मार्च के दौरान बिहटा चौक पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. तकरीबन दो घंटे के जाम के कारण गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया. जाम की सूचना के बाद पुलिस ने जाम को हटाकर यातायात चालू करवाया.
ये भी पढ़ें- Crime in Patna: नौबतपुर में बदले की भावना से हुई युवक की हत्या, पांडव गिरोह पर हत्या का शक
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: कैंडल मार्च में शामिल मनोज यादव ने बताया कि मां वनदेवी महाधाम से पूजा कर लौट रहे अभिषेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह काफी दुखद है इसलिए प्रशासन और सरकार से हमारी मांग है कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हत्या के दो दिन बीत गया, लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या मामले में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.
बदले की भावना से की हत्या: वहीं, इस पूरे मामले पर फुलवारी एडिशनल एसपी मनीष सिन्हा ने बताया था कि प्रतिशोध में अभिषेक की गोली मारकर हत्या की गई है. जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि अभिषेक पूर्व में रंगदारी और गोलीबारी मामले में जेल जा चुका है और इन दिनों वो मानिक गिरोह के लिए काम करता था. संभावना जताई जा रही है कि दूसरे गिरोह के द्वारा उसकी हत्या की गई है. हालांकि, हत्या के बाद नौबतपुर थाने में मृतक की मां ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP