पटना: राजधानी के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरने (CTET BTET qualified candidates Dharna in Patna) पर बैठे भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा विभाग की तरफ से सातवें चरण की बहाली (Seventh Phase Teacher Recruitment in Bihar) को लेकर उठाये गये कदम पर खुशी जतायी है. भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष विनीता विन्नी और सत्यम ने शिक्षा विभाग के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार एवं शिक्षा विभाग के इस पहल का स्वागत करते हैं. साथ ही साथ विभाग अगर जुलाई के अंतिम सप्ताह तक फॉर्म भरने का अधिसूचना जारी नहीं हुई, तो फिर से हमलोग आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि घोषित करने की मांग, पटना में अभ्यर्थियों का धरना का 17 वें दिन भी जारी
30 जून तक रिक्ति गणना: वहीं, संघ की मीडिया प्रभारी सुप्रिया प्रीतम ने शिक्षा विभाग के साथ मुख्यमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया है. ज्ञात हो कि गुरुवार को शिक्षा विभाग के तरफ से सातवें चरण के आलोक में अधिसूचना जारी की गयी. अधिसूचना के अनुसार सातवें चरण की बहाली के लिए टाइमलाइन दिया गया हैं. इसमें 30 जून तक रिक्ति गणना, 15 जुलाई तक रोस्टर क्लियरेंस जिला स्तर पर और 25 जुलाई तक कोटिवार रिक्त पदों को वेब पोर्टल पर अपलोड करने का जिक्र किया गया हैं. बिहार के तमाम उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल है.
ये भी पढ़ें: पटना में सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP