ETV Bharat / city

Mothers Day 2022: केक और ग्रीटिंग कार्ड्स की बढ़ी डिमांड, 'कोट्स वाले कॉफी मग' की भी बिक्री - Patna News

आज धूमधाम से मदर्स डे मनाया जा रहा है. मां को समर्पित यह खास दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को बड़ी उत्साह के साथ मनाया (Mothers Day Celebration) जाता है. कहते हैं कि मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र और दिल के करीब होता है. लोग अपने-अपने अंदाज में मां से प्यार के प्रति इजहार करते हैं. कोई मां को गिफ्ट देता है. मदर्स डे पर केक और ग्रीटिंग कार्ड्स की डिमांड बढ़ी है. पढ़ें पूरी

Mothers Day Celebration
Mothers Day Celebration
author img

By

Published : May 8, 2022, 1:07 PM IST

पटना: 'मां' एक ऐसा शब्द जिसमें पूरी सृष्टि समाई रहती है. 'मां' एक ऐसा शब्द जो कहने के लिए केवल एक शब्द का है लेकिन अपने आप में पूर्ण है. मां का आंचल स्वर्ग से कम नहीं होता है. रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर बाजार में रौनक है. केक की दुकान पर हैप्पी मदर्स डे वाले केक की डिमांड (Mothers Day in Patna) बढ़ी है. कई लोगों ने ऑर्डर बुक कर दिए हैं. कार्ड्स की दुकानों पर भी मदर्स डे कोटेशन वाले कैलेंडर, फोटो फ्रेम और ग्रीटिंग कार्ड भी खूब बिक (Greeting cards demand Increased on Mothers Day) रहे हैं. मदर्स डे स्पेशल वाले कॉफी मग भी डिमांड में है.

ये भी पढ़ें: Mothers Day 2022: मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है... दुनिया भर में मनाया जा रहा मदर्स डे

मां के लिए 'टोकन ऑफ लव': लोगों का कहना है कि मदर्स डे तो हर रोज होता है लेकिन एक दिन डेडिकेटेड है. इस दिन वह अपने मां को केक और कोटेशन गिफ्ट कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्वीट होम्स में मदर्स डे को लेकर केक बुक कराने पहुंचे युवक धीरज कुमार ने बताया कि मदर्स डे उनके लिए बहुत खास है. मां की बदौलत ही वह इस धरती पर आए हैं. मां से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है. मां को जो भी गिफ्ट दिया जाये, वह कम है लेकिन टोकन ऑफ लव के लिए एक छोटा सा केक वह अपनी मां को गिफ्ट करेंगे.

मां घर की सुपर हीरो: इस बार मदर्स डे रविवार को है. ऐसे में यह एक बहुत अच्छा मौका है मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए. मां घर की सुपर हीरो होती है. हर दिन मां को डेडिकेट किया जाता है लेकिन एक दिन स्पेशल मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है. इसलिए इस दिन को वह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी क्रम में वह केक खरीदने पहुंचे हैं ताकि अपनी मां को गिफ्ट करें और यह दिन स्पेशल बना सकें.

केक गिफ्ट करने का बढ़ा ट्रेंड: दुकानदार हरमन ने बताया कि इन दिनों पिछले कुछ वर्षों से मदर्स डे पर मां को केक गिफ्ट करने का ट्रेंड बढ़ा है. लोग आकर अपनी मां के लिए के खरीदते हैं और उस पर हैप्पी मदर्स डे या फिर मदर्स डे स्पेशल का टैग लगवाते हैं. उन्होंने कहा कि काफी सारे ऑर्डर्स आये हैं लेकिन इन सबके अलावा भी उन्होंने काफी संख्या में केक तैयार रखे हैं. इस दिन काफी संख्या में केक की बिक्री होती है. लोग सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर केक अपनी मां को गिफ्ट करते हैं. मदर्स डे पर केक की डिमांड खूब रहती है.

इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद: केक शॉप के दुकानदार राकेश कपूर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से मदर्स डे के दौरान केक की बिक्री नहीं हो पा रही थी क्योंकि लॉकडाउन था. इस बार सब कुछ सामान्य है, बिक्री भी अच्छी होने की उम्मीद है. अभी से ही उनके पास काफी आर्डर्स आये हैं लेकिन. उन्हें पूरा भरोसा है कि मदर्स डे के मौके पर रविवार को केक की बिक्री बहुत अधिक होगी.

सरप्राइस केक की डिलीवरी: उन्होंने कहा कि जो बच्चे बड़े हो गए हैं और काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं, वह मदर्स डे पर अपनी मां को केक गिफ्ट करने के लिए ऑनलाइन आर्डर करते हैं और घर पर सरप्राइस केक की डिलीवरी कराते हैं. उनके यहां यह सुविधा उपलब्ध है कि बाहर से भी आप केक बुक कर सरप्राइस डिलीवरी करा सकते हैं. मदर्स डे पर सबसे अधिक छोटे केक बिकते हैं. छोटे बच्चे भी घर से जब बाहर निकलते हैं तो सरप्राइज के तौर पर एक केक पॉकेट मनी से खरीद कर ले जाते हैं और अपनी मां को गिफ्ट करते हैं.

कैलेंडर, परफ्यूम, कार्ड और ग्रीटिंग्स की बढ़ी डिमांड: बोरिंग रोड स्थित है आर्चीज गैलरी शॉप के दुकानदार अंतू कुमार ने बताया कि उनकी दुकान रविवार को बंद रहती है लेकिन इस रविवार को मदर्स डे है. ऐसे में दुकान खुली रहेगी. मदर्स डे को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग मदर्स डे के कोटेशन वाले कोटेशन स्टैंड, कैलेंडर, परफ्यूम, सॉफ्ट टॉयज, कार्ड और ग्रीटिंग्स आदि सामानों की खरीददारी कर रहे हैं. इन सबके अलावा मदर्स डे कोटेशन वाले कॉफी मग हैं. उसकी भी इस बार अच्छी बिक्री हो रही है. मदर्स डे कोटेशन वाली फोटो फ्रेम भी अच्छे दिख रहे हैं. पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार मदर्स डे के मौके पर बाजार बेहद शानदार है और लोगों में मदर्स डे सेलिब्रेट करने को लेकर एक जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: मदर्स डे 2021 : जानें कैसे हुई थी शुरुआत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 'मां' एक ऐसा शब्द जिसमें पूरी सृष्टि समाई रहती है. 'मां' एक ऐसा शब्द जो कहने के लिए केवल एक शब्द का है लेकिन अपने आप में पूर्ण है. मां का आंचल स्वर्ग से कम नहीं होता है. रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे पर बाजार में रौनक है. केक की दुकान पर हैप्पी मदर्स डे वाले केक की डिमांड (Mothers Day in Patna) बढ़ी है. कई लोगों ने ऑर्डर बुक कर दिए हैं. कार्ड्स की दुकानों पर भी मदर्स डे कोटेशन वाले कैलेंडर, फोटो फ्रेम और ग्रीटिंग कार्ड भी खूब बिक (Greeting cards demand Increased on Mothers Day) रहे हैं. मदर्स डे स्पेशल वाले कॉफी मग भी डिमांड में है.

ये भी पढ़ें: Mothers Day 2022: मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है... दुनिया भर में मनाया जा रहा मदर्स डे

मां के लिए 'टोकन ऑफ लव': लोगों का कहना है कि मदर्स डे तो हर रोज होता है लेकिन एक दिन डेडिकेटेड है. इस दिन वह अपने मां को केक और कोटेशन गिफ्ट कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्वीट होम्स में मदर्स डे को लेकर केक बुक कराने पहुंचे युवक धीरज कुमार ने बताया कि मदर्स डे उनके लिए बहुत खास है. मां की बदौलत ही वह इस धरती पर आए हैं. मां से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है. मां को जो भी गिफ्ट दिया जाये, वह कम है लेकिन टोकन ऑफ लव के लिए एक छोटा सा केक वह अपनी मां को गिफ्ट करेंगे.

मां घर की सुपर हीरो: इस बार मदर्स डे रविवार को है. ऐसे में यह एक बहुत अच्छा मौका है मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए. मां घर की सुपर हीरो होती है. हर दिन मां को डेडिकेट किया जाता है लेकिन एक दिन स्पेशल मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया है. इसलिए इस दिन को वह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी क्रम में वह केक खरीदने पहुंचे हैं ताकि अपनी मां को गिफ्ट करें और यह दिन स्पेशल बना सकें.

केक गिफ्ट करने का बढ़ा ट्रेंड: दुकानदार हरमन ने बताया कि इन दिनों पिछले कुछ वर्षों से मदर्स डे पर मां को केक गिफ्ट करने का ट्रेंड बढ़ा है. लोग आकर अपनी मां के लिए के खरीदते हैं और उस पर हैप्पी मदर्स डे या फिर मदर्स डे स्पेशल का टैग लगवाते हैं. उन्होंने कहा कि काफी सारे ऑर्डर्स आये हैं लेकिन इन सबके अलावा भी उन्होंने काफी संख्या में केक तैयार रखे हैं. इस दिन काफी संख्या में केक की बिक्री होती है. लोग सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर केक अपनी मां को गिफ्ट करते हैं. मदर्स डे पर केक की डिमांड खूब रहती है.

इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद: केक शॉप के दुकानदार राकेश कपूर ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से मदर्स डे के दौरान केक की बिक्री नहीं हो पा रही थी क्योंकि लॉकडाउन था. इस बार सब कुछ सामान्य है, बिक्री भी अच्छी होने की उम्मीद है. अभी से ही उनके पास काफी आर्डर्स आये हैं लेकिन. उन्हें पूरा भरोसा है कि मदर्स डे के मौके पर रविवार को केक की बिक्री बहुत अधिक होगी.

सरप्राइस केक की डिलीवरी: उन्होंने कहा कि जो बच्चे बड़े हो गए हैं और काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं, वह मदर्स डे पर अपनी मां को केक गिफ्ट करने के लिए ऑनलाइन आर्डर करते हैं और घर पर सरप्राइस केक की डिलीवरी कराते हैं. उनके यहां यह सुविधा उपलब्ध है कि बाहर से भी आप केक बुक कर सरप्राइस डिलीवरी करा सकते हैं. मदर्स डे पर सबसे अधिक छोटे केक बिकते हैं. छोटे बच्चे भी घर से जब बाहर निकलते हैं तो सरप्राइज के तौर पर एक केक पॉकेट मनी से खरीद कर ले जाते हैं और अपनी मां को गिफ्ट करते हैं.

कैलेंडर, परफ्यूम, कार्ड और ग्रीटिंग्स की बढ़ी डिमांड: बोरिंग रोड स्थित है आर्चीज गैलरी शॉप के दुकानदार अंतू कुमार ने बताया कि उनकी दुकान रविवार को बंद रहती है लेकिन इस रविवार को मदर्स डे है. ऐसे में दुकान खुली रहेगी. मदर्स डे को लेकर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग मदर्स डे के कोटेशन वाले कोटेशन स्टैंड, कैलेंडर, परफ्यूम, सॉफ्ट टॉयज, कार्ड और ग्रीटिंग्स आदि सामानों की खरीददारी कर रहे हैं. इन सबके अलावा मदर्स डे कोटेशन वाले कॉफी मग हैं. उसकी भी इस बार अच्छी बिक्री हो रही है. मदर्स डे कोटेशन वाली फोटो फ्रेम भी अच्छे दिख रहे हैं. पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार मदर्स डे के मौके पर बाजार बेहद शानदार है और लोगों में मदर्स डे सेलिब्रेट करने को लेकर एक जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: मदर्स डे 2021 : जानें कैसे हुई थी शुरुआत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.