पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting of chief minister) करेंगे. कैबिनेट की बैठक 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक होगी. मुख्यमंत्री पिछले सप्ताह दिल्ली के चार दिनों के दौरे के कारण बैठक नहीं कर पाए थे. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर दिल्ली में 4 दिनों तक राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, डी राजा ओम प्रकाश चौटाला सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट ने लगाई जल जीवन हरियाली के एजेंडे पर मुहर, 2025 तक 12568 करोड़ अनुमानित खर्च की स्वीकृति
कैबिनेट बैठक के फैसले पर होगी सबकी नजरः एक सप्ताह बाद यह बैठक हो रही है. बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक के लिए कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारियों को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. पिछले कैबिनेट में पांच नदियों के बालू पर रॉयल्टी टैक्स दुगना करने का फैसला किया गया था, लेकिन बिहार में नियुक्तियों को लेकर सबकी नजर है. सरकार की ओर से सभी विभागों में रिक्तियों की सूची भी तैयार हुई है. ऐसे देखना है सरकार नौकरी को लेकर कमेंट में कोई फैसला कर लेती है या नहीं. कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कैबिनेट के सभी सहयोगी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेजप्रताप को मिला पर्यावरण विभाग