ETV Bharat / city

VIDEO : देखिए किस तरह पटना में सैदपुर हॉस्टल के युवकों ने की थी बमबाजी - Bombing By Saidpur Hostel Youths

पटना में सैदपुर हॉस्टल के लड़कों ने 19 जून को जमकर (Saidpur Hostel In patna) उत्पात मचाया था. इसका वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है किस प्रकार बमबाजी हुई थी. पढ़ें खबर और देखें वीडियो...

bombing
bombing
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:54 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव (Crime In Patna) आए दिन देखने को मिलता है. अपराधी अक्सर ही खौफनाक वारदात को अंजाम देते नजर आते हैं. एक बार फिर से जो वीडियो सामने आया है उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का जैसे डर ही नहीं हो. तस्वीर कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक से सामने आयी है.

ये भी पढ़ें - लस्सी दुकान पर बमबाजी का मामला, सैदपुर हॉस्टल के छात्रों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

दहशत फैलाने के लिए बमबाजी और गोलीबारी : ईटीवी भारत के हाथ लगे सीसीटीवी विजुअल में साफ तौर पर दिख रहा है कि पटना की सड़क पर बमबाजी हुई है. घटना 19 जून की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दिनकर चौक पर मौजूद गोपाल लस्सी दुकान में लस्सी पीने आए सैदपुर हॉस्टल के कुछ युवकों ने लस्सी दुकानदार के साथ मारपीट की. इसके बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए बम पटके और गोलियां भी चलाई थी.

बम ब्लास्ट होते ही भागने लगे लोग : युवकों के द्वारा किए गए बम बाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कुछ लड़के भाग रहे हैं. तभी एक बम ब्लास्ट होता है. आग के साथ घूएं का गुब्बार उठता है. लोग भागते दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सैदपुर हॉस्टल के युवकों पर आरोप : जानकारी के अनुसार, दिनकर चौराहा पर अपनी लस्सी की दुकान सजाए सुनील और उसके पिता के साथ 19 जून को सैदपुर हॉस्टल के कुछ युवकों ने लस्सी के रुपए कम देने के बाद उससे रंगदारी की डिमांड की. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो थोड़ी देर के बाद सुनील के लस्सी दुकान पर पहुंचे सैदपुर हॉस्टल के दर्जनों युवकों (Bombing By Saidpur Hostel Youths) ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसके पिता के साथ भी मारपीट की. भागने के दौरान हॉस्टल के छात्रों ने सड़क पर बम भी फेंका.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव (Crime In Patna) आए दिन देखने को मिलता है. अपराधी अक्सर ही खौफनाक वारदात को अंजाम देते नजर आते हैं. एक बार फिर से जो वीडियो सामने आया है उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का जैसे डर ही नहीं हो. तस्वीर कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक से सामने आयी है.

ये भी पढ़ें - लस्सी दुकान पर बमबाजी का मामला, सैदपुर हॉस्टल के छात्रों पर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

दहशत फैलाने के लिए बमबाजी और गोलीबारी : ईटीवी भारत के हाथ लगे सीसीटीवी विजुअल में साफ तौर पर दिख रहा है कि पटना की सड़क पर बमबाजी हुई है. घटना 19 जून की शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दिनकर चौक पर मौजूद गोपाल लस्सी दुकान में लस्सी पीने आए सैदपुर हॉस्टल के कुछ युवकों ने लस्सी दुकानदार के साथ मारपीट की. इसके बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए बम पटके और गोलियां भी चलाई थी.

बम ब्लास्ट होते ही भागने लगे लोग : युवकों के द्वारा किए गए बम बाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कुछ लड़के भाग रहे हैं. तभी एक बम ब्लास्ट होता है. आग के साथ घूएं का गुब्बार उठता है. लोग भागते दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

सैदपुर हॉस्टल के युवकों पर आरोप : जानकारी के अनुसार, दिनकर चौराहा पर अपनी लस्सी की दुकान सजाए सुनील और उसके पिता के साथ 19 जून को सैदपुर हॉस्टल के कुछ युवकों ने लस्सी के रुपए कम देने के बाद उससे रंगदारी की डिमांड की. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो थोड़ी देर के बाद सुनील के लस्सी दुकान पर पहुंचे सैदपुर हॉस्टल के दर्जनों युवकों (Bombing By Saidpur Hostel Youths) ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसके पिता के साथ भी मारपीट की. भागने के दौरान हॉस्टल के छात्रों ने सड़क पर बम भी फेंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.