ETV Bharat / city

Lockdown ने बढ़ाई मरीजों की परेशानी, सप्लाई चेन बिगड़ने से ब्लड मिलना हुआ मुश्किल - Lockdown caused trouble in the availability of blood

रेड क्रॉस के महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि हमारे पास ब्लड की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पहले की तुलना में ब्लड की उपलब्धता और मांग में 50 फीसदी का फर्क आया है. डॉक्टर भी मानते हैं कि ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगने से सभी ब्लड बैंकों के लिए ब्लड मिलना मुश्किल हो गया है.

Blood supply became difficult amid lockdown
Blood supply became difficult amid lockdown
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 9:18 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने पूरी मशीनरी लगा दी है. चाहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था हो या फिर अस्पतालों में क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड बनाने की. कई अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बीच उन तमाम मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है जो किसी न किसी दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं और जिन्हें तुरंत इलाज की दरकार है. विशेष रुप से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे या ब्लड के इंतजार में बैठे मरीज और उनके परिजन लॉक डाउन में बुरी तरह परेशान हो रहे हैं.

Blood supply became difficult amid lockdown
रे़ड क्रॉस सोसाइटी

दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज के परिजनों की बढ़ी मुश्किलें
पटना के एक निजी अस्पताल में अपने मरीज के लिए ब्लड ढूंढ रहे सुरेंद्र कुमार यादव ने ईटीवी भारत के साथ अपनी परेशानी साझा की. उन्होंने बताया कि पहले तो ब्लड मिला नहीं और जब ब्लड लेने निकले तो पुलिस ने काफी परेशान किया. उन्होंने बताया कि बिना डोनर के ब्लड नहीं मिल रहा. इसलिए ब्लड डोनेट करने आए हैं. इधर बेगूसराय निवासी गुलशन कुमार के बड़े भाई एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्हें भी ब्लड की जरूरत हुई तो बड़ी मुश्किल से वे रेड क्रॉस पहुंचे और ब्लड मिलने का इंतजार करते नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ब्लड की उपलब्धता में लॉक डाउन ने पैदा की मुसीबत
लॉक डाउन की वजह से तमाम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. भले ही मरीज और उनके परिजनों के लिए पुलिस ने कोई पाबंदी नहीं रखी है, फिर भी हर चौराहे पर उन्हें रुक कर जवाबदेही करनी पड़ रही हैै कि किस वजह से सड़क पर निकले हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कुछ ब्लड बैंकों से भी बात की जहां ब्लड की उपलब्धता पहले से काफी कम हो गई है. रेड क्रॉस ब्लड बैंक के पास बिहार में कुल 22 ब्लड बैंकों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है.संस्था रेड क्रॉस के महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि हमारे पास ब्लड की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पहले की तुलना में ब्लड की उपलब्धता और मांग में 50 फीसदी का फर्क आया है. रेड क्रॉस से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मार्च के पहले और अप्रैल के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता के फर्क को साफ देखा जा सकता है.

Blood supply became difficult amid lockdown
ब्लड के लिए इंतजार करते मरीज के परिजन

मार्च के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता कुछ इस तरह थी

March

(2020)

Whole Blood

(units)

PRBC

(units)

15863
212059
310972
410078
59572
68378

अप्रैल के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता कुछ इस तरह है

April

(2020)

Whole Blood

(units)

PRBC

(units)

13721
23819
33422
43321
53219
63118

लॉक डाउन ने बढ़ाई दूसरे मरीजों की परेशानी
डॉक्टर मानते हैं कि एक तरफ जहां लॉक डाउन की वजह से ना सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आई है बल्कि जिन्हें बहुत जरूरी नहीं हो वे लोग अस्पताल आने से बच रहे हैं. इस कारण मरीज कम आ रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लगाए जा रहे हैं, जिससे सभी ब्लड बैंकों के लिए ब्लड मिलना खासा मुश्किल हो गया है. ब्लड बैंकों के पास सिर्फ एक ही उपाय बचा है कि जिसे ब्लड की जरूरत हो उन्हें एक्सचेंज के रूप में ब्लड दिया जाए ताकि खून की उपलब्धता बनी रहे. जाहिर है, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार का पूरा जोर आइसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाइन बनाने में है लेकिन इसका खामियाजा कुछ ऐसे मरीज भुगत रहे हैं जिन्हें ब्लड की तुरंत जरूरत हो या जिन्हें थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी हो.

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने पूरी मशीनरी लगा दी है. चाहे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था हो या फिर अस्पतालों में क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड बनाने की. कई अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बीच उन तमाम मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है जो किसी न किसी दूसरी बीमारियों से पीड़ित हैं और जिन्हें तुरंत इलाज की दरकार है. विशेष रुप से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे या ब्लड के इंतजार में बैठे मरीज और उनके परिजन लॉक डाउन में बुरी तरह परेशान हो रहे हैं.

Blood supply became difficult amid lockdown
रे़ड क्रॉस सोसाइटी

दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज के परिजनों की बढ़ी मुश्किलें
पटना के एक निजी अस्पताल में अपने मरीज के लिए ब्लड ढूंढ रहे सुरेंद्र कुमार यादव ने ईटीवी भारत के साथ अपनी परेशानी साझा की. उन्होंने बताया कि पहले तो ब्लड मिला नहीं और जब ब्लड लेने निकले तो पुलिस ने काफी परेशान किया. उन्होंने बताया कि बिना डोनर के ब्लड नहीं मिल रहा. इसलिए ब्लड डोनेट करने आए हैं. इधर बेगूसराय निवासी गुलशन कुमार के बड़े भाई एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्हें भी ब्लड की जरूरत हुई तो बड़ी मुश्किल से वे रेड क्रॉस पहुंचे और ब्लड मिलने का इंतजार करते नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ब्लड की उपलब्धता में लॉक डाउन ने पैदा की मुसीबत
लॉक डाउन की वजह से तमाम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. भले ही मरीज और उनके परिजनों के लिए पुलिस ने कोई पाबंदी नहीं रखी है, फिर भी हर चौराहे पर उन्हें रुक कर जवाबदेही करनी पड़ रही हैै कि किस वजह से सड़क पर निकले हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कुछ ब्लड बैंकों से भी बात की जहां ब्लड की उपलब्धता पहले से काफी कम हो गई है. रेड क्रॉस ब्लड बैंक के पास बिहार में कुल 22 ब्लड बैंकों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है.संस्था रेड क्रॉस के महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि हमारे पास ब्लड की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पहले की तुलना में ब्लड की उपलब्धता और मांग में 50 फीसदी का फर्क आया है. रेड क्रॉस से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मार्च के पहले और अप्रैल के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता के फर्क को साफ देखा जा सकता है.

Blood supply became difficult amid lockdown
ब्लड के लिए इंतजार करते मरीज के परिजन

मार्च के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता कुछ इस तरह थी

March

(2020)

Whole Blood

(units)

PRBC

(units)

15863
212059
310972
410078
59572
68378

अप्रैल के पहले हफ्ते में ब्लड की उपलब्धता कुछ इस तरह है

April

(2020)

Whole Blood

(units)

PRBC

(units)

13721
23819
33422
43321
53219
63118

लॉक डाउन ने बढ़ाई दूसरे मरीजों की परेशानी
डॉक्टर मानते हैं कि एक तरफ जहां लॉक डाउन की वजह से ना सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आई है बल्कि जिन्हें बहुत जरूरी नहीं हो वे लोग अस्पताल आने से बच रहे हैं. इस कारण मरीज कम आ रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लगाए जा रहे हैं, जिससे सभी ब्लड बैंकों के लिए ब्लड मिलना खासा मुश्किल हो गया है. ब्लड बैंकों के पास सिर्फ एक ही उपाय बचा है कि जिसे ब्लड की जरूरत हो उन्हें एक्सचेंज के रूप में ब्लड दिया जाए ताकि खून की उपलब्धता बनी रहे. जाहिर है, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार का पूरा जोर आइसोलेशन वार्ड और क्वॉरेंटाइन बनाने में है लेकिन इसका खामियाजा कुछ ऐसे मरीज भुगत रहे हैं जिन्हें ब्लड की तुरंत जरूरत हो या जिन्हें थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी हो.

Last Updated : Apr 8, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.