पटना: कश्मीरी पंडितों के असहाय दर्द पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर बिहार में सियासत जारी है. सोमवार को जहां सत्ता पक्ष के नेताओं ने सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखी, वहीं विपक्ष ने दूरी बनाई थी. विपक्ष के हमलों के बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ram Sagar Singh) ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से अपने नेताओं को फिल्म नहीं देखने की राय दी है, उससे स्पष्ट हो गया है कि वो लोग कितने बड़े सांप्रदायिक हैं.
ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंचे स्पीकर और बिहार सरकार के मंत्री, विपक्ष ने बनाई दूरी
फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द: बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि विपक्षी दलों ने जिस तरह से अपने नेताओं को 'द कश्मीर फाइल्स' देखने से रोका, उससे साफ पता चलता है कि वो लोग बड़े सांप्रदायिक हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में जो भी चित्रण किया गया है, वो सब सही है लेकिन पता नहीं विपक्ष किस एंगल से इसका विरोध करता है. बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता है कि लोग सच्चाई को देखे. 5 लाख कश्मीरी पंडितों को किस तरह कश्मीर से भगाया गया था, विपक्षी नेता उस हकीकत को देश से छुपाकर रखना चाहता है, इसलिए फिल्म का विरोध किया जा रहा है.
विपक्ष का चेहरा उजागर: रामसागर सिंह ने कहा कि विपक्ष का चेहरा उजागर हो गया है. पूरे देश की जनता इन विपक्षी नेताओं को हर चुनाव में सबक पर सबक सिखा रही है लेकिन वो लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जनता ने एक बार फिर से उनके असली चेहरे को देख लिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष को बताना चाहिए कि आखिर वो क्यों इसका विरोध कर रहे हैं. जब जनता को फिल्म पसंद आ रही है तो विरोधी दलों के नेताओं का क्यों बुरा लग रहा है.
विधानसभा में विपक्ष ने टिकट फाड़े: आपको बता दें कि सोमवार को बिहार विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के टिकट को विपक्षी सदस्यों ने फाड़कर हवा में उड़ा दिया. असल में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी सदस्यों को मोना में फिल्म देखने के लिए 11 टिकट उपलब्ध कराया है. लेकिन विपक्षी सदस्य फिल्म के विरोध में वेल में पहुंच गए और टिकट फाड़कर उड़ाने लगे. विपक्षी सदस्यों के इस रवैये पर बीजेपी सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि कश्मीर में जो घटना घटित हुई, उसकी सच्ची तस्वीर यह फिल्म है. ठाकुर ने कहा कि सदन में गौशाला से संबंधित ध्यानाकर्षण आने वाला था लेकिन विपक्षी सदस्यों ने साजिश के तहत विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी विधायकों ने कश्मीर फाइल्स फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे समाज में नफरत पैदा हो रहा है. माले सदस्यों ने नारेबाजी भी की. फिल्म को बैन करने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में विपक्ष ने 'द कश्मीर फाइल्स' के टिकट फाड़े
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP