पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि सदन में विपक्ष अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा रहा है. विपक्ष के अधिकांश विधायक सदन से गायब रहते हैं. इससे पता चलता है कि वो राज्य की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.
क्राइम को लेकर सरकार गंभीर
राज्य में बढ़ते अपराध के विपक्ष के आरोप पर अजीत चौधरी ने कहा कि ये आरोप गलत हैं. बिहार में क्राइम को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. घटना के तुरंत बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से राज्य में अपराध को रोकने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.
स्थिति पहले से बेहतर
वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब उनका शासन था तो बिहार में अपराध का ग्राफ क्या था. राज्य में किस तरह की स्थिति बनी हुई थी. पहले इसका जवाब विपक्ष को देना चाहिए था. नीतीश सरकार में स्थिति पहले से काफी बेहतर है. राज्य में अब छिटपुट अपराध होते हैं. उसमें भी पुलिस त्वरित कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्तार कर लेती है.
विपक्ष के आरोप बेबुनियाद
अजीत चौधरी ने कहा कि विपक्ष के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. बिहार में कानून व्यवस्था का राज है और कानून व्यवस्था का राज कायम करने के लिए जितनी भी जरूरतें हैं, सरकार उन्हें पूरी कर रही है.