पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) देने की मांग को लेकर राजनीति लंबे समय हो रही है. जेडीयू बीच-बीच में अपनी इस मांग को लेकर मुखर होती है तो दूसरी ओर भाजपा इसे सिरे से खारिज कर (BJP rejects JDU demand for special status to Bihar) देती है. एक बार फिर यह मांग जोर पकड़ रही है. जेडीयू नेता फिर इस मांग को उठाने लगे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार लगातार आर्थिक सहायता दे रही है. बिहार को जितने पैसे मिल रहे हैं, प्रशासनिक उदासीनता के कारण यहां उतने कार्य नहीं हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'स्पेशल स्टेटस से खुलेगा बिहार की तरक्की का मार्ग'
जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी: भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी है. जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है. उससे भी बहुत प्रभाव दिख रहा है. किसी भी राज्य की जनसंख्या अगर लिमिट में होगी तो सरकार को भी तेजी से विकास के कार्य करने में कठिनाई कम होगी. बिहार में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन गयी है. उन्होंने कहा कि अब सरकार को इस पर ध्यान देना जरूरी है. ऐसे समय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत जरूरी हो गया है. बीजेपी शुरू से ही इस कानून का पक्षधर है. हम आज भी कह रहे हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर ही हम किसी प्रदेश का तेजी से विकास कर सकते हैं. यह बिहार जैसे राज्य के लिए जरूरी है.
स्पेशल स्टेटस को लेकर जेडीयू नेता चला रहे अभियान: बता दें कि स्पेशल स्टेटस को लेकर बिहार विधान मंडल से दो बार प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजे जा चुके हैं. जेडीयू नेता स्पेशल स्टेटस को लेकर अभियान चला रहे हैं. जेडीयू का मानना है कि बिना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले राज्य का विकास नहीं हो सकता है. नीति आयोग की रिपोर्ट का भी जेडीयू नेता हवाला दे रहे हैं. हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) इसे खारिज करते हुए कहा था कि बिहार अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग कर भी तरक्की कर सकता है.
विशेष राज्य का दर्जा मिलने से चहुंमुखी विकास: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने कहा था कि 1990 के दशक में बिहार कहां खड़ा था और आज की तारीख में कहां है, यह सबको पता है. नीतीश कुमार के विकास मॉडल की बदौलत हम बिहार को अग्रिम पंक्ति में ला चुके हैं. बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो चहुमुखी विकास होगा.
ये भी पढ़ें: CM मांगते हैं 'विशेष राज्य' का दर्जा.. उपमुख्यमंत्री कहते हैं जरूरत नहीं, ये सरकार है या सर्कस: तेजस्वी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP