ETV Bharat / city

नीतीश के खिलाफ BJP का महाधरना, विश्वासघात करने का लगाया आरोप - bihar politics

बिहार में बीजेपी और जेडीयू की राह अलग होने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने की घोषणा कर चुके हैं. उधर नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाकर आज पटना में बीजेपी के नेता प्रदेश कार्यालय के सामने धरना (BJP protests in Bihar) दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

धरना देते बीजेपी नेता
धरना देते बीजेपी नेता
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 1:59 PM IST

पटनाः नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Nitish Kumar oath as Bihar CM) लेंगे. मंगलवार को वह बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें धोखेबाज बताया और आज विश्वासघात दिवस दिवस मना (bjp vishwasghat diwas) रही है. पटना में बीजेपी कार्यालय के सामने उनके खिलाफ धरना दे रही है. धरना में बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी,शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. बीजेपी नीतीश कुमार के शपथग्रहण को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

ये भी पढ़ेंः मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है, जनता देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद

नई सरकार के खिलाफ महाधरना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने बुधवार को जारी महाधरना में पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हुए हैं. उप मुख्यमंत्री रह चुकीं रेणु देवी और तारकिशाेर प्रसाद भी धरना में शामिल दिखे. सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का धरना-प्रदर्शन होगा, जिसमें जिला से लेकर राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे. इसके बाद 13 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी इस तरह की सरकार विरोधी गतिविधि निरंतर जारी रखेगी.

धरना पर बैठे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान कर नीतीश अब उन्हीं के साथ हो लिए जिनके खिलाफ वे राजनीति में अपनी पहचान बनाए हैं. उन्होंने कहा कि ''सरकार में कोई दिक्कत थी तो हम नीतीश कुमार के पास ही जाएंगे न कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जायेंगे. जहरीली शराब से हो रही मौत पर हम सवाल करते थे और कह रहे थे इसे कंट्रोल करिए, लेकिन उन्हें बुरा लगता था.''

'नरेंद्र मोदी के नाम पर मिली थी जीत' : धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया और अब वे हम पर ही पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्वासघात को लेकर हमलोग राज्यभर में जाएंगे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के इस कदम से राज्य की जनता आक्रोशित है और इसका जवाब देगी. नीतीश कुमार 2019 में नरेद्र मोदी की वजह से लोकसभा जीते.नरेद्र मोदी के नाम पर 2020 में नरेद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव जीता. नब्बे के दशक से ही बीजेपी उनको बढ़ाने का काम कर रही थी. 2020 विधानसभा चुनाव में कम सीट होने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया.

'नीतीश कुमार को पहचान खोने का डर' : नीतीश कुमार के पाला बदल महागठबंधंन में शामिल होने पर बीजेपी नेता और विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा क्यों किया. वहीं बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार का यह चेहरा कोई नया नहीं है. उन्हें डर लगने लगा था कि बीजेपी के नेता सब काम करेंगे तो तो उनकी पहचान समाप्त हो जाएगी.

नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे: महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

'बिहार को वापस जंगल राज में ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं नीतीश': केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey ) ने बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन बनाए रखने के लिए भाजपा की तरफ से लगातार और बार-बार कुर्बानी देने का दावा करते हुए यह आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार को छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को वापस जंगलराज की तरफ ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस बार ऐसे लोगों को गड्ढे में ढकेलने का काम करने जा रही है. अश्विनी चौबे ने यह कहते हुए भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा कि,' जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है.' बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP MP Ravi Shankar Prasad Targeted Nitish Kumar) वो बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं. मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है.

''जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जनता ही नीतीश कुमार को जवाब देगी. जिस तरह का धोखा उन्होंने जनता के साथ किया है, वह बहुत बड़ी बात है और जहां वह गए हैं वह भी जनता देख रही है'' - हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन की सरकार: 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

पटनाः नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Nitish Kumar oath as Bihar CM) लेंगे. मंगलवार को वह बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें धोखेबाज बताया और आज विश्वासघात दिवस दिवस मना (bjp vishwasghat diwas) रही है. पटना में बीजेपी कार्यालय के सामने उनके खिलाफ धरना दे रही है. धरना में बिहार बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी,शाहनवाज हुसैन समेत बीजेपी के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. बीजेपी नीतीश कुमार के शपथग्रहण को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

ये भी पढ़ेंः मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है, जनता देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद

नई सरकार के खिलाफ महाधरना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने बुधवार को जारी महाधरना में पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हुए हैं. उप मुख्यमंत्री रह चुकीं रेणु देवी और तारकिशाेर प्रसाद भी धरना में शामिल दिखे. सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का धरना-प्रदर्शन होगा, जिसमें जिला से लेकर राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे. इसके बाद 13 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी इस तरह की सरकार विरोधी गतिविधि निरंतर जारी रखेगी.

धरना पर बैठे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान कर नीतीश अब उन्हीं के साथ हो लिए जिनके खिलाफ वे राजनीति में अपनी पहचान बनाए हैं. उन्होंने कहा कि ''सरकार में कोई दिक्कत थी तो हम नीतीश कुमार के पास ही जाएंगे न कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जायेंगे. जहरीली शराब से हो रही मौत पर हम सवाल करते थे और कह रहे थे इसे कंट्रोल करिए, लेकिन उन्हें बुरा लगता था.''

'नरेंद्र मोदी के नाम पर मिली थी जीत' : धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया और अब वे हम पर ही पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्वासघात को लेकर हमलोग राज्यभर में जाएंगे. उन्होंने कहा नीतीश कुमार के इस कदम से राज्य की जनता आक्रोशित है और इसका जवाब देगी. नीतीश कुमार 2019 में नरेद्र मोदी की वजह से लोकसभा जीते.नरेद्र मोदी के नाम पर 2020 में नरेद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव जीता. नब्बे के दशक से ही बीजेपी उनको बढ़ाने का काम कर रही थी. 2020 विधानसभा चुनाव में कम सीट होने के बाद भी बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया.

'नीतीश कुमार को पहचान खोने का डर' : नीतीश कुमार के पाला बदल महागठबंधंन में शामिल होने पर बीजेपी नेता और विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा क्यों किया. वहीं बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री रहे रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार का यह चेहरा कोई नया नहीं है. उन्हें डर लगने लगा था कि बीजेपी के नेता सब काम करेंगे तो तो उनकी पहचान समाप्त हो जाएगी.

नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे: महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

'बिहार को वापस जंगल राज में ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं नीतीश': केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey ) ने बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन बनाए रखने के लिए भाजपा की तरफ से लगातार और बार-बार कुर्बानी देने का दावा करते हुए यह आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार को छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को वापस जंगलराज की तरफ ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता इस बार ऐसे लोगों को गड्ढे में ढकेलने का काम करने जा रही है. अश्विनी चौबे ने यह कहते हुए भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा कि,' जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है.' बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP MP Ravi Shankar Prasad Targeted Nitish Kumar) वो बीजेपी नेताओं की ही बदौलत आज तक सीएम पद पर रहे हैं. मोदी के नाम पर जीतकर बहुत बड़ा धोखा नीतीश ने किया है.

''जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जनता ही नीतीश कुमार को जवाब देगी. जिस तरह का धोखा उन्होंने जनता के साथ किया है, वह बहुत बड़ी बात है और जहां वह गए हैं वह भी जनता देख रही है'' - हरि भूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

ये भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन की सरकार: 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

Last Updated : Aug 10, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.