ETV Bharat / city

BJP विधायक संजय सरावगी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में टैक्स फ्री करने की फिर मांग की है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है जिन्हें कश्मीर में आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा दर्द सहना पड़ा. कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है.

'द कश्मीर फाइल्स
'द कश्मीर फाइल्स
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 9:21 AM IST

पटना: कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और वहां से उनके पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों जुट रही है. फिलहाल यह फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

सरावगी ने विधानसभा में सत्र में उठाई मांग: अब फिल्म इस 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Sarawagi) ने इसे बिहार में कर मुक्त (The Kashmir Files Tax Free) करने का आग्रह किया. सरावगी ने विधानसभा में सत्र के दौरान यह मांग उठाई. उसके बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी उन्होंने यह मांग दोहरायी. सरावगी ने कहा कि यह फिल्म उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है, जिन्हें कश्मीर में आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा दर्द सहना पड़ा. कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बक्सर की नवजात का वीडियो हो रहा वायरल, पिता ने 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर किया था शेयर

11 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म: यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है. 11 फरवरी को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स; का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पुनीत इस्सर (Puneet Issar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. रिलीज होने के तीन दिन में 'द कश्मीर फाइल्स' के बिजनेस में 325 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files : फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री, पीएम ने भी की प्रशंसा

शुक्रवार को पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था. दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया है. पहले दिन फिल्म को देश भर में केवल 600 स्क्रीन मिली थीं लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या बढ़ा कर 2,000 कर दी गई हैं. लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' ने 27 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और वहां से उनके पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों जुट रही है. फिलहाल यह फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

सरावगी ने विधानसभा में सत्र में उठाई मांग: अब फिल्म इस 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी (BJP MLA Sanjay Sarawagi) ने इसे बिहार में कर मुक्त (The Kashmir Files Tax Free) करने का आग्रह किया. सरावगी ने विधानसभा में सत्र के दौरान यह मांग उठाई. उसके बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी उन्होंने यह मांग दोहरायी. सरावगी ने कहा कि यह फिल्म उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है, जिन्हें कश्मीर में आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा दर्द सहना पड़ा. कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बक्सर की नवजात का वीडियो हो रहा वायरल, पिता ने 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर किया था शेयर

11 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म: यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है. 11 फरवरी को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स; का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पुनीत इस्सर (Puneet Issar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. रिलीज होने के तीन दिन में 'द कश्मीर फाइल्स' के बिजनेस में 325 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files : फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री, पीएम ने भी की प्रशंसा

शुक्रवार को पहले दिन इस फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था. दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया है. पहले दिन फिल्म को देश भर में केवल 600 स्क्रीन मिली थीं लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या बढ़ा कर 2,000 कर दी गई हैं. लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' ने 27 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 15, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.