पटनाः भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार दोपहर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वो नरकटियांगज विधानसभा क्षेत्र से जीत कर विधानसभा की सदस्य बनी थीं. उन्होंने इस्तीफे का कारण निजी बताया था. दिनभर के प्रकरण के बाद शाम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे बात की. उन्होंने कहा कि मेरी बात हो गई है. वे जल्द ही बेतिया आ रही हैं. इस प्रकरण को अब बंद समझा जाए.
यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में BJP विधायक पर घर कब्जा करने का आरोप, FIR दर्ज
जानकारी दें कि भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के इस्तीफा देने के बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थीं. हालांकि विधानसभा कार्यालय से इस्तीफा स्वीकार करने की खबर नहीं आयी थी. शाम तक पार्टी की तरफ से अधिकारिक पुष्टि भी नहीं आई थी.
'मेरी उनसे बात हो गई है. उनके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद है. इसी पर उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा कुछ गलत टिप्पणी उनके विधायक होने पर कर दिया गया था. मेरी बात हो गई है. यह पारिवारिक समस्या है. इसका राजनीतिक रूप से कोई संबंध नहीं है. वे बेतिया भी वापस आ रही हैं. इस प्रकरण को अब बंद समझा जाए.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
त्याग पत्र के साथ की तस्वीर पश्चिमी चंपारण में काफी वायरल हो गई. लोगों के मुताबिक कुछ पारिवारिक संपत्ति विवाद की वजह से विधायक व उनके समर्थकों पर हाल के दिनों में कुछ मुकदमे भी हुए हैं. वहीं एक व्यक्ति विशेष के दबाव पर भी त्याग पत्र देने की चर्चा थी.
उन्होंने विधान मंडल के अध्यक्ष को भेजे इस्तीफा में लिखा था...
'मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्याग पत्र दे रही हूं. कृप्या मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें.'
वहीं नरकटियागंज में बीजेपी के बेतिया जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ भी पहुंचे. उन्होंने इस्तीफे के बारे में कहा कि, 'मैं पार्टी के कार्य से नरकटियागंज आया था. यहां मेरे दोस्त हैं. मुझे भी आप लोगों की तरह ही सोशल मीडिया से इस्तीफे की जानकारी मिली है. उनसे मेरी मुलाकात नहीं हो सकी है. मुलाकात होने के बाद ही कुछ पता चलेगा.'
जानकारी दें कि जबसे उनके इस्तीफे की खबर आयी थी, तभी से उनसे किसी की बात नहीं हो रही थी. बीजेपी एमएलए रश्मि वर्मा किसी से भी बात नहीं कर रही थीं. खुद बीजेपी के बेतिया जिलाध्यक्ष भी उनसे मुलाकात की कोशिश की थी. लेकिन वे ना ही फोन पर उपलब्ध थीं और ना ही किसी से मुलाकात कर रही थीं. लेकिन अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनसे बात कर ली है.
यह भी पढ़ें- यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : जानिए कौन है राय अनूप प्रसाद? क्या है उसका बिहार कनेक्शन
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP