ETV Bharat / city

बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी

अग्निपथ योजना का समर्थन और विरोध (Agneepath Scheme Protest) का सिलसिला जारी है. देश भर के कई हिस्से में युवा और कई संगठनों की ओर विरोध जारी है. वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को जेहादी बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

xx
xx
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:34 PM IST

पटना: केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का विरोध और समर्थन का सिलसिला जारी है. हालात को काबू करने के लिए राज्‍य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसी बीच बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूष ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul Statement) है. जो युवा राष्ट्र से प्रेम करते हैं, वे इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. जेहादी और अवसरवादी लोग योजना का विरोध कर रहे हैं और युवाओं को भड़काने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-'अग्निपथ' के उपद्रवियों को नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, बोले ADG गंगवार- अबतक 159 पर FIR

उपद्रव के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सही से काम नहीं कियाः विधायक हरिभूष ठाकुर बचौल ने उपद्रव के दौरान बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस-प्रशासन ने सही से काम नहीं किया. इस कारण बिहार में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और राष्ट्रीय संपति को क्षति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, जो ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है तो उपद्रवी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.


बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हैः वहीं केंद्र सरकार की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर हरिभूष ठाकुर बचौल ने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इस काबिल माना. वैसे बीते दिनों विदेशों से भी हमें धमकियां मिल रही थी. केंद्र ने सुरक्षा दी है, अच्छी बात है. मैं पार्टी के लिए और समर्पित होकर काम करता रहूंगा. जब उनसे पूछा गया कि- क्या बिहार पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर आपको विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में देखा गया है कि मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया. उप मुख्यमंत्री के आवास पर तोड़फोड़ की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का घर भी सुरक्षित नहीं रहा. ऐसे हालात को देखने के बाद यह जरूर कहा जा सकता है कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ही इस तरह का माहौल बना है.

युवाओं की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी ही काफी हैंः हरी भूषण ठाकुर ने अपनी ही सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया. जब उनसे पूछा गया कि जदयू के नेता कहते हैं कि बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा देने से पहले भारत के युवाओं को सुरक्षा देने चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि भारत की युवाओं की सुरक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही काफी हैं और वे लगातार युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन हमारे सहयोगी से यह पूछिए कि वर्तमान सरकार को लीड वह कर रहे हैं और उनके शासनकाल में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. यह जनता ने देखा है.

पढ़ें-बंद से यात्री परेशान, वाहन नहीं मिलने के चलते पटना एयरपोर्ट पर फंसे लोग


पटना: केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का विरोध और समर्थन का सिलसिला जारी है. हालात को काबू करने के लिए राज्‍य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इसी बीच बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूष ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी योजना (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul Statement) है. जो युवा राष्ट्र से प्रेम करते हैं, वे इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. जेहादी और अवसरवादी लोग योजना का विरोध कर रहे हैं और युवाओं को भड़काने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-'अग्निपथ' के उपद्रवियों को नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, बोले ADG गंगवार- अबतक 159 पर FIR

उपद्रव के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सही से काम नहीं कियाः विधायक हरिभूष ठाकुर बचौल ने उपद्रव के दौरान बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस-प्रशासन ने सही से काम नहीं किया. इस कारण बिहार में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और राष्ट्रीय संपति को क्षति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, जो ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है तो उपद्रवी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.


बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं हैः वहीं केंद्र सरकार की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर हरिभूष ठाकुर बचौल ने कहा कि इसको लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं कि मुझे इस काबिल माना. वैसे बीते दिनों विदेशों से भी हमें धमकियां मिल रही थी. केंद्र ने सुरक्षा दी है, अच्छी बात है. मैं पार्टी के लिए और समर्पित होकर काम करता रहूंगा. जब उनसे पूछा गया कि- क्या बिहार पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर आपको विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में देखा गया है कि मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया. उप मुख्यमंत्री के आवास पर तोड़फोड़ की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का घर भी सुरक्षित नहीं रहा. ऐसे हालात को देखने के बाद यह जरूर कहा जा सकता है कि कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ही इस तरह का माहौल बना है.

युवाओं की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी ही काफी हैंः हरी भूषण ठाकुर ने अपनी ही सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया. जब उनसे पूछा गया कि जदयू के नेता कहते हैं कि बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा देने से पहले भारत के युवाओं को सुरक्षा देने चाहिए. इस पर उन्होंने कहा कि भारत की युवाओं की सुरक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही काफी हैं और वे लगातार युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं. लेकिन हमारे सहयोगी से यह पूछिए कि वर्तमान सरकार को लीड वह कर रहे हैं और उनके शासनकाल में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. यह जनता ने देखा है.

पढ़ें-बंद से यात्री परेशान, वाहन नहीं मिलने के चलते पटना एयरपोर्ट पर फंसे लोग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.