पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम अपने संदेश में दो बड़ी घोषणाएं कीं. पीएम ने वैक्सीनेशन का जिम्मा केन्द्र के पास रखा है और साथ ही कहा है कि दिवाली तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त आनाज मिलेगा.
पीएम के इस एलान का बिहार भाजपा ने स्वागत किया है. बीजेपी ने कहा है कि पीएम की इस घोषणा से कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी
PM जनहित के फैसले लेते हैं
प्रधानमंत्री मोदी घोषणाओं का स्वागत करते हुए बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री वही फैसले लेते हैं जो भारत की जनता के हित में होते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है. इसके लिए उनका बहुत-बहुत अभिनंदन हैं.
वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर उठे विवाद पर बीजेपी नेता ने कहा कि ये छोटी सोच वाले लोग हैं. ये लोग हमेशा अपनी तस्वीर ऊपर देखना चाहते हैं. अब तो ये विवाद ही खत्म हो गया. वैक्सीन अब पूरी तरह से फ्री हो गया.
"जिस मुख्यमंत्री को अपना फोटो चाहिए, तो वो अपना फोटो लगवा लें, पूरे राज्य के मालिक हैं, फोटो छपवा कर भेज दें घर-घर, लोग पूजा करेंगे. इसमें कोई रोकने थोड़े गया है. ये पैर उचका-उचका के प्रधानमंत्री के पैरलल खड़े होने का कौन सा परंपरा भारत में आ गया है हमको पता नहीं है." नवल किशोर यादव, बीजेपी नेता
हर प्रॉब्लम को संजीदगी से एड्रेस किया
गरीबों को मुफ्त राशन देने की पीएम की घोषणा पर नवल किशोर यादव ने कहा कि निश्चित रूप से इस मुश्किल घड़ी में देश के हर एक वर्ग को जीवीत रखने के लिए, जागृत रखने के लिए जो भी जरूरी काम करना चाहिए, चाहे वो आनाज हो, दवाई हो या वैक्सीन हो, पीएम ने इसे संजीदगी से एड्रेस किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनसे जो आस लगाई थी, पीएम ने पूरा किया है.