ETV Bharat / city

BJP ने लगाया आरोप, कहा- लालू यादव का बचाव कर अवसरवादी राजनीति कर रही हैं प्रियंका गांधी

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 1:17 PM IST

चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी (withdrawal from doranda treasury) मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया (lalu convicted of fraudulent withdrawal) है. इसके बाद राजनीतिक बायनबाजी तेज हो गयी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बचाव में उतर आयी है. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटना: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व सीएम तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी (Lalu Prasad Yadav convicted in Doranda fodder scam) साबित हुए है. इसके बाद विपक्षी पार्टियां राजद पर हमलावर हो गयी है. इस मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को सजा की घोषणा की जायेगी. इधर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी लालू यादव के बचाव (Priyanka Gandhi supports Lalu Prasad) में आगे आयी है. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी की आलोचना की है. कई तरह के आरोप लगाये हैं.

लालू यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति का अहम पहलू यह है कि उसके सामने जो झुकता नहीं है, उसे प्रताड़ित किया जाता है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगी. प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़ी रहती है.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला में दोषी लालू का पक्ष ले रहीं प्रियंका गांधी, ये देख आश्चर्य हुआ: नीतीश

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने लालू प्रसाद यादव का बचाव किया है. इससे साफ है कि कांग्रेस अवसरवादी राजनीति करती है. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला कांग्रेस के शासनकाल में दर्ज हुआ था. आज वही कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व सीएम तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी (Lalu Prasad Yadav convicted in Doranda fodder scam) साबित हुए है. इसके बाद विपक्षी पार्टियां राजद पर हमलावर हो गयी है. इस मामले में लालू यादव को 21 फरवरी को सजा की घोषणा की जायेगी. इधर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी लालू यादव के बचाव (Priyanka Gandhi supports Lalu Prasad) में आगे आयी है. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका गांधी की आलोचना की है. कई तरह के आरोप लगाये हैं.

लालू यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति का अहम पहलू यह है कि उसके सामने जो झुकता नहीं है, उसे प्रताड़ित किया जाता है. मुझे उम्मीद है कि कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगी. प्रियंका गांधी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़ी रहती है.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला में दोषी लालू का पक्ष ले रहीं प्रियंका गांधी, ये देख आश्चर्य हुआ: नीतीश

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने लालू प्रसाद यादव का बचाव किया है. इससे साफ है कि कांग्रेस अवसरवादी राजनीति करती है. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला कांग्रेस के शासनकाल में दर्ज हुआ था. आज वही कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Convicted: डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी, 21 फरवरी को सजा का ऐलान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.