पटना: राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राज्य में कानून व्यवस्था का दावा करते हुए कहा कि यहां कानून का राज है. प्रशासन लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम कर रहा है.
'आपराधिक घटनाओं के पीछे विपक्ष की साजिश'
हालांकि हालिया आपराधिक घटनाओं का ठीकरा उन्होंने विपक्ष पर फोड़ते हुए कहा कि इन सब के पीछे विरोधियों का हाथ है. विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं है और सरकार को बदनाम करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही है. पटेल ने यहां तक कह डाला कि सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करेगी.
'मैनेज की हुई जीत के बाद बिगड़ा दिमागी संतुलन'
वहीं, विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा की मैनेज की हुई जीत के बाद बीजेपी वालों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि यह जनादेश से मिली जीत नहीं है. इसलिए बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही है और अंहकार में डूब गई है. इसलिए पार्टी के नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.