ETV Bharat / city

बारिश में क्या होता है रेड, ऑरेंज, येलो, ब्लू और ग्रीन अलर्ट, ऐसी स्थिति में क्या करें?

बिहार में यास तूफान के बाद मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग, इस अलर्ट के अलावा अन्य अलर्ट जैसे रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट, ब्लू अलर्ट और ग्रीन अलर्ट को जारी करता है. क्या आप इन सभी अलर्ट का मतलब जानते हैं? पढ़ें पूरी खबर

bihar
bihar
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:19 PM IST

पटना : यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में भी पड़ेगा यास तूफान का व्यापक असर, 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

अभी से दिख रहा है असर
मौसम विभाग ने बताया कि यास तूफान का बिहार में व्यापक असर 26 मई की शाम से 30 मई तक देखने को मिलेगा. वहीं, बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी से ही देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश हो रही है.

रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ब्लू अलर्ट: गरज के साथ बारिश का अनुमान

जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.

ग्रीन अलर्ट: कोई खतरा नहीं

ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

इन जिलों में एहतियात बरतने की जरूरत
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट जारी किया है. पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

पटना : यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में भी पड़ेगा यास तूफान का व्यापक असर, 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

अभी से दिख रहा है असर
मौसम विभाग ने बताया कि यास तूफान का बिहार में व्यापक असर 26 मई की शाम से 30 मई तक देखने को मिलेगा. वहीं, बता दें कि चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में अभी से ही देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश हो रही है.

रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ब्लू अलर्ट: गरज के साथ बारिश का अनुमान

जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.

ग्रीन अलर्ट: कोई खतरा नहीं

ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

इन जिलों में एहतियात बरतने की जरूरत
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों के लिए कई जिलों को अलर्ट जारी किया है. पूर्व चंपारण, पश्चिम चंपारण, पटना, सीतामढ़ी, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. इन जिलों में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.