ETV Bharat / city

14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता: बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किया दूसरा स्थान, विधानसभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई

बिहार के खिलाड़ी (Bihar Sports News) खेल जगत में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान मिला है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. पढ़ें रिपोर्ट..

ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान
ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 5:49 PM IST

पटना: महाराष्ट्र में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता (14th National Grappling Competition) में बिहार का जलवा रहा. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने बिहार की ओर से भाग लिया था. बिहार के खिलाड़ियों की इन दिनों की खूब सराहना हो रही है. बिहार ने सभी राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: बिहार के खिलाड़ियों का दुनिया ने माना लोहा, अपनी प्रतिभा से बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

बिहार ने इस प्रतियोगिता में कुल 29 स्वर्ण और 10 कांस्य पदक हासिल किए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर बिहार को एक बार फिर से देश में पहचान दिलाने का काम किया है. वहीं, इस कड़ी में इन खिलाड़ियों का विधानसभा के सभागार में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने मान सम्मान बढ़ाया. साथ ही खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान

''बिहार के लिए बहुत शुभ घड़ी है. खिलाड़ियों ने परचम लहराने का काम किया है. साथ ही कई स्वर्ण और कांस्य पदक लेकर एक बार फिर से बिहार के नाम में चार चांद लगा दिए हैं. हम खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. बिहार एक ऐसा राज्य है, यहां के युवा दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.''- विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

वहीं, खिलाड़ी सुष्मिता ने बताया कि हमारे कोच के द्वारा बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है. हमें देश के सभी राज्यों में स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि ये प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. खिलाड़ियों ने विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा हम लोगों की जो हौसला अफजाई की गई है इससे हमारा उत्साह बढ़ा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: महाराष्ट्र में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता (14th National Grappling Competition) में बिहार का जलवा रहा. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान मिला है. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने बिहार की ओर से भाग लिया था. बिहार के खिलाड़ियों की इन दिनों की खूब सराहना हो रही है. बिहार ने सभी राज्यों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: बिहार के खिलाड़ियों का दुनिया ने माना लोहा, अपनी प्रतिभा से बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

बिहार ने इस प्रतियोगिता में कुल 29 स्वर्ण और 10 कांस्य पदक हासिल किए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर बिहार को एक बार फिर से देश में पहचान दिलाने का काम किया है. वहीं, इस कड़ी में इन खिलाड़ियों का विधानसभा के सभागार में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने मान सम्मान बढ़ाया. साथ ही खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में बिहार को दूसरा स्थान

''बिहार के लिए बहुत शुभ घड़ी है. खिलाड़ियों ने परचम लहराने का काम किया है. साथ ही कई स्वर्ण और कांस्य पदक लेकर एक बार फिर से बिहार के नाम में चार चांद लगा दिए हैं. हम खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. बिहार एक ऐसा राज्य है, यहां के युवा दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.''- विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- बिहार के युवाओं की खेल में बढ़ी दिलचस्पी, लेकिन ग्राउंड नहीं होने से टूट रहे सपने

वहीं, खिलाड़ी सुष्मिता ने बताया कि हमारे कोच के द्वारा बहुत अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती है. हमें देश के सभी राज्यों में स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि ये प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. खिलाड़ियों ने विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा हम लोगों की जो हौसला अफजाई की गई है इससे हमारा उत्साह बढ़ा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.