पटना: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने एसआई और सार्जेंट (Bihar Police Bharti) के कुल 2,213 पदों पर भर्ती (Bihar Police SI Recruitment 2021) निकाली है. पंजीकृत उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये हैं. इस आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा
प्रारंभिक परीक्षा (Bihar Police Preliminary Exam) 26 दिसंबर 2021 को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. आयोग ने 16 अगस्त से 24 सितंबर 2021 तक पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे.
ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
● बिहार पुलिस टैब पर जाएं और एसआई और सार्जेंट के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें.
● अपनी जानकारियों को भरें और दर्ज बटन पर क्लिक करें.
● प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
● प्रवेश पत्र को जांचें, उसके बाद डाउनलोड करें. इसका प्रिंट आउट निकाल ले लें.
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसके बाद दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा. उसके बाद उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उन्हें तय तिथि पर बुलाया जाएगा. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP