ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 61.95 फीसदी वोटिंग - etv live

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान हुआ. इस चरण में 11,527 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें लगभग 600 से ज्यादा नक्सल प्रभावित बूथ थे. मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर थी. यहां देखें पूरी डिटेल..

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 6:19 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चली. इस दौरान 61.95 फीसदी वोटिंग हुई. आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता की संख्या थी.

दोपहर 1 बजे तक 29.09 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 16.08% मतदान. तो वहीं सुबह 9 बजे तक 7.05 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मधुबनी: पंचायत चुनाव के आठवें चरण में चनौरा गंज पंचायत के बूथ संख्या 178, 181 पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई घरों में घुसकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. टाउन एएसपी, झंझारपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.

सीतामढ़ी: सुप्पी और रीगा प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. रीगा प्रखंड के बूथ संख्या 77 पर जिला परिषद के ईवीएम में खराबी आई है, जिससे मतदान बाधित हुआ है. ईवीएम को ठीक करने में मतदान कर्मी जुटे हुए हैं. रीगा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 45 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आई. इसके कारण वोटिंग अवरूद्ध हुआ.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जिला प्रशासन की तरफ से मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इस चरण में 11,527 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 600 से ज्यादा नक्सल प्रभावित बूथ हैं. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस चरण में निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 92,376 निर्वाचन लड़ने वालों की संख्या है. जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं और 49,573 महिला प्रत्याशियों की संख्या है.

इस चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202, पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद 2 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 166 पद रिक्त रह गया है, जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए है. एक पद पंचायत समिति सदस्य और 161 पद ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल है.

ये भी पढ़ें- 8वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

आठवें चरण में कुल 25,247 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 11,173 पंचायत सदस्य की सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. इन सीटों के लिए कुल 52,732 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ग्राम पंचायत मुखिया की 821 सीटों की तुलना में 7777 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्य पद की 1135 सीट हैं, जिसमें 7817 प्रत्याशी मैदान में है. जिला परिषद सदस्य की 124 सीटों की तुलना में 1405 मैदान में हैं. ग्राम कचहरी पंच की 11,173 सीटों के विरुद्ध 22,502 और ग्राम कचहरी सरपंच की 821 सीटों की तुलना में 5,333 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे फर्जी वोटरों की पहचान की जा सकेगी. इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से मतदान की पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. राज्य के किसी भी नागरिक को अगर कोई भी शिकायत करना हो तो आयोग के टोल फ्री नंबर 1803 457 243 पर सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. फोन के अलावा ईमेल के जरिए भी लोग शिकायत और सुझाव दे सकते हैं. साथ ही जिला मुख्यालय में भी शिकायत और सुझाव सेंटर बनाया गया है. अगर किसी भी शिकायत को प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर या जिला स्तर पर कोई अधिकारी शिकायतों का निपटारा नहीं कर सकते हैं या सीधे आयोग के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी कर सकते हैं, इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई है और निर्वाचन आयोग की तरफ से उस मामले पर तुरंत संज्ञान भी लिया जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (Voting for Eighth Phase) शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. राज्य के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चली. इस दौरान 61.95 फीसदी वोटिंग हुई. आठवें चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता और 31,52,763 महिला मतदाता और 210 अन्य मतदाता की संख्या थी.

दोपहर 1 बजे तक 29.09 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 16.08% मतदान. तो वहीं सुबह 9 बजे तक 7.05 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मधुबनी: पंचायत चुनाव के आठवें चरण में चनौरा गंज पंचायत के बूथ संख्या 178, 181 पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई घरों में घुसकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. टाउन एएसपी, झंझारपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.

सीतामढ़ी: सुप्पी और रीगा प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. रीगा प्रखंड के बूथ संख्या 77 पर जिला परिषद के ईवीएम में खराबी आई है, जिससे मतदान बाधित हुआ है. ईवीएम को ठीक करने में मतदान कर्मी जुटे हुए हैं. रीगा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 45 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आई. इसके कारण वोटिंग अवरूद्ध हुआ.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जिला प्रशासन की तरफ से मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इस चरण में 11,527 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 600 से ज्यादा नक्सल प्रभावित बूथ हैं. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस चरण में निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 92,376 निर्वाचन लड़ने वालों की संख्या है. जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी मैदान में हैं और 49,573 महिला प्रत्याशियों की संख्या है.

इस चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202, पंचायत समिति सदस्य पद पर 3 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद 2 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जाने के कारण 166 पद रिक्त रह गया है, जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य के लिए है. एक पद पंचायत समिति सदस्य और 161 पद ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल है.

ये भी पढ़ें- 8वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

आठवें चरण में कुल 25,247 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आठवें चरण में 11,173 पंचायत सदस्य की सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है. इन सीटों के लिए कुल 52,732 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ग्राम पंचायत मुखिया की 821 सीटों की तुलना में 7777 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्य पद की 1135 सीट हैं, जिसमें 7817 प्रत्याशी मैदान में है. जिला परिषद सदस्य की 124 सीटों की तुलना में 1405 मैदान में हैं. ग्राम कचहरी पंच की 11,173 सीटों के विरुद्ध 22,502 और ग्राम कचहरी सरपंच की 821 सीटों की तुलना में 5,333 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे फर्जी वोटरों की पहचान की जा सकेगी. इसके साथ ही संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से मतदान की पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. राज्य के किसी भी नागरिक को अगर कोई भी शिकायत करना हो तो आयोग के टोल फ्री नंबर 1803 457 243 पर सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी, कई इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हाइटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. फोन के अलावा ईमेल के जरिए भी लोग शिकायत और सुझाव दे सकते हैं. साथ ही जिला मुख्यालय में भी शिकायत और सुझाव सेंटर बनाया गया है. अगर किसी भी शिकायत को प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर या जिला स्तर पर कोई अधिकारी शिकायतों का निपटारा नहीं कर सकते हैं या सीधे आयोग के टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत भी कर सकते हैं, इसकी पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई है और निर्वाचन आयोग की तरफ से उस मामले पर तुरंत संज्ञान भी लिया जाता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 24, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.