ETV Bharat / city

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - मंगलवार की बड़ी खबरें

चारा घोटाला मामले में लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी होगी. आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. आगे पढ़ें आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी.

NEWS TODAY
NEWS TODAY
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:03 AM IST

लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की 23 नवंबर को कोर्ट में पेशी है. चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में आज लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपी सदेह उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक

आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. चर्चा यह भी थी कि 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक होगी, लेकिन 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं, 23 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. इसलिए वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को नहीं कर पटना में ही करने का फैसला लिया गया है.

बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite Organization) भाकपा माओवादी (CPI Maoist) ने बिहार समेत 4 राज्यों में बंद का अह्वान किया है. भाकपा-माओवादी की बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्ता मानस ने बयान जारी कर 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बंद का एलान किया है.

आठवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रवाना

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) में 24 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रवाना हो गई हैं. आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में चुनाव होना है, जिसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आठवें चरण का चुनाव परिणाम 26 और 27 नवंबर को आएगा.

त्रिपुरा हिंसा : टीएमसी का दावा- बिगड़ रहे हालात, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की उस याचिका पर 23 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ है. इसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए त्रिपुरा सरकार और अन्य के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जायेगी. इससे पहले, टीएमसी की तरफ से पेश अधिवक्ता अमर दवे ने कहा कि न्यायालय के 11 नवंबर के आदेश के बावजूद राज्य में स्थिति बिगड़ती जा रही है.

लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी

बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की 23 नवंबर को कोर्ट में पेशी है. चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में आज लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपी सदेह उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक

आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. चर्चा यह भी थी कि 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक होगी, लेकिन 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं, 23 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. इसलिए वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को नहीं कर पटना में ही करने का फैसला लिया गया है.

बिहार समेत 4 राज्यों में 3 दिवसीय नक्सली बंदी

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite Organization) भाकपा माओवादी (CPI Maoist) ने बिहार समेत 4 राज्यों में बंद का अह्वान किया है. भाकपा-माओवादी की बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्ता मानस ने बयान जारी कर 23 से 25 नवंबर तक बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में बंद का एलान किया है.

आठवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रवाना

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) में 24 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पोलिंग पार्टियां बूथों की ओर रवाना हो गई हैं. आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में चुनाव होना है, जिसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आठवें चरण का चुनाव परिणाम 26 और 27 नवंबर को आएगा.

त्रिपुरा हिंसा : टीएमसी का दावा- बिगड़ रहे हालात, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी की उस याचिका पर 23 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सहमत हुआ है. इसमें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विपक्षी दलों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल रहने के लिए त्रिपुरा सरकार और अन्य के खिलाफ अवमानना कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जायेगी. इससे पहले, टीएमसी की तरफ से पेश अधिवक्ता अमर दवे ने कहा कि न्यायालय के 11 नवंबर के आदेश के बावजूद राज्य में स्थिति बिगड़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.