पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (budget session sixth day) चल रहा है. बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज छठा दिन है. विधानसभा में कई विभागों के प्रश्नों का सरकार उत्तर देगी. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 के तृतीय अनुपूरक पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा. विधानसभा का बजट सत्र लगातार हंगामेदार हो रहा है. आज भी विपक्ष बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें - समस्तीपुर में JDU नेता की हत्या पर बोले नीतीश कुमार- 'दोषी को कोर्ट तक पहुंचाएंगे'
इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर : 11 बजे से विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज गृह विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटी विभाग और निर्वाचन विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और फिर ध्यानकर्षण में सरकार का उत्तर होगा.
ये भी पढ़ें - बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे
रोजगार के मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष : दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2021- 22 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद होगा। चर्चा के बाद सरकार का उत्तर और तत संबंधी विनियोग विधेयक सदन में पेश किया जाएगा. पिछले 5 दिनों में सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है. सत्ता पक्ष के कई विधायकों ने भी सवालों के जरिए सरकार की मुश्किल बढ़ाई हैं. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर और नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साध रहे हैं. वहीं विपक्षी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर सदन के बाहर और अंदर लगातार प्रदर्शन कर रहा है. आज भी विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP