पटना: कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला (Bihar government Decision on Parks) लिया है. नए साल पर पार्कों में अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर सरकार ने सभी पार्कों और उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय (Bihar Government closed all Parks till 2 January) लिया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों का कैसे होगा टीकाकरण, रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन तक यहां जानिए पूरी डिटेल
बता दें कि मंगलवार को बिहार में कोरोना के (Bihar Corona Update) 43 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें, गया जिला में सर्वाधिक 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी पटना में कोरोना के दस नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
राजधानी पटना में जो 10 नए मामले सामने आए हैं उसमें बालीपाकर की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की शामिल है. बच्ची को छोड़कर सभी 9 संक्रमित वैक्सीनेटेड है जिसमें एक व्यक्ति सिंगल डोज से वैक्सीनेटेड है. वहीं आठ व्यक्ति दोनों डोज से वैक्सीनेटेड है. इसके अलावा पटना में एंटीजन किट से जांच में मंगलवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिसमें, पटना के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल का जांच कैंप भी शामिल है. जहां, एंटीजन किट से जांच कैंप का आयोजन किया गया और 200 जांच में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. सभी पॉजिटिव सैंपल को RTPCR जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. RTPCR में पॉजिटिव के बाद ही स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव घोषित करेगा.
बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आरटी पीसीआर की पॉजिटिव रिपोर्ट को ही पोर्टल पर पॉजिटिव रिपोर्ट में अकाउंट किया जाता है. एंटीजन किट के पॉजिटिव रिपोर्ट को आरटी पीसीआर जांच के लिए भेज दिया जाता है. अगर, वहां रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलता है तभी जांच को पॉजिटिव माना जाता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP