ETV Bharat / city

SSC MTS-2020 परीक्षा में बिहार का कटऑफ 93 के पार: 14 मार्च से 13 अप्रैल मार्क्स तक उपलब्ध, सफल अभ्यर्थी लेंगे पेपर-2 में भाग

शुक्रवार को एसएससी ने MTS-2020 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 44680 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए है. MTS परीक्षा में सबसे ज्यादा कट ऑफ बिहार का 93 के पार गया. SSC MTS-2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

SSC
SSC
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:09 AM IST

पटना: एसएससी ने ने शुक्रवार को MTS-2020 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 44680 अभ्यर्थी सफल हुए है. MTS परीक्षा में सबसे ज्यादा कट ऑफ बिहार का 93 के पार गया है. SSC MTS-2020 में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BSEB ने जारी किए डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर का Result, एक क्लिक में देखें

SSC एमटीएस की परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी. यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एसएससी ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है. इस फॉर्मूले के बारे में वेबसाइट पर 2019 में जारी नोटिस में बताया गया था.

ये भी पढ़ें: CSBC Bihar Constable Exam: जहानाबाद में नकल करते 5 अभ्यार्थी पकड़ाए, FIR दर्ज

सभी वर्गों में पास होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 44680 है. यानी 44680 अभ्यर्थी अब पेपर-2 में भाग ले सकेंगे. इनमें OBC के 11600 और सामान्य वर्ग के 18480 अभ्यर्थी हैं. इसके साथ ही EWS के 3070 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध हो जाएंगे. बिहार का कट ऑफ UR (अनारक्षित) का 93.06 तथा OBC का 91.44 गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: एसएससी ने ने शुक्रवार को MTS-2020 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में कुल 44680 अभ्यर्थी सफल हुए है. MTS परीक्षा में सबसे ज्यादा कट ऑफ बिहार का 93 के पार गया है. SSC MTS-2020 में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BSEB ने जारी किए डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर का Result, एक क्लिक में देखें

SSC एमटीएस की परीक्षा 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली गई थी. यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा थी जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एसएससी ने बताया कि पेपर-1 परीक्षा का रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है. इस फॉर्मूले के बारे में वेबसाइट पर 2019 में जारी नोटिस में बताया गया था.

ये भी पढ़ें: CSBC Bihar Constable Exam: जहानाबाद में नकल करते 5 अभ्यार्थी पकड़ाए, FIR दर्ज

सभी वर्गों में पास होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 44680 है. यानी 44680 अभ्यर्थी अब पेपर-2 में भाग ले सकेंगे. इनमें OBC के 11600 और सामान्य वर्ग के 18480 अभ्यर्थी हैं. इसके साथ ही EWS के 3070 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध हो जाएंगे. बिहार का कट ऑफ UR (अनारक्षित) का 93.06 तथा OBC का 91.44 गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.