ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: गुरुवार को 6133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 24 घंटे में 24 की मौत

राज्य में कोरोना रिकवरी दर का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. अब यह 89.79 हो गया है. फिचले 24 घंटे में राज्य में 24 लोगों की मौत हुई है.

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:16 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 6133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29078 पहुंच गई है.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

बिहार कोरोना Update Live:

बिहार सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है. बच्चों के लिए स्कूल बंद है, लेकिन शिक्षकों को रोज हाजिरी लगाने के लिए जाना पड़ता था. राज्य सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. शिक्षकों को अब हाजिरी लगाने के लिए रोज स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. 33 फीसदी शिक्षक एक दिन में ऑफिस जाएंगे. इसी अनुसार शिक्षक बारी-बारी से स्कूल में उपस्थित होंगे.

पीएमसीएच में कोरोना वार्ड में एडमिट मरीज को एंटिजन किट से जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया . आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी मरीज का बीते 11 अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृत बताकर डेथ कैरेयिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद पीएमसीएच में काफी बवाल भी हुआ था.

''सरकार की प्रतिबद्धता बिहार की जनता के साथ है और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. 17 तारीख की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी, उसके बाद सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेगी. जनता प्रोटोकॉल का पालन करें. हालात बिगड़ने पर और भी सख्ती बरती जाएगी.'' - तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

''IGIMS में 50 कोविड बेड किया गया आरक्षित. आज से IGIMS में इलाज शुरू किया जाएगा, साथ ही NMCH और गया में अनुग्रह नारायण हॉस्पिटल में 2 दिनों में इलाज की व्यवस्था शुरू की जाएगी. दोनों हॉस्पिटल पूरी तरीके से कोविड हॉस्पिटल होंगे.'' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

  • CM नीतीश ने कोरोना का दूसरा डोज लिया.
    नीतीश
    कोरोना का टीका लेते सीएम नीतीश
  • उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु कुमारी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार ने भी IGIMS में लिया वैक्सीन
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजगीर सफारी को भी बंद कर दिया गया है.
  • बेतिया में सिविल कोर्ट के कर्मचारी की कोरोना से मौत
  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों की बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर 17 और 18 अप्रैल को प्रस्तावित राजद का जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी टल गया है
    देखें वीडियो
  • पटना के बिहटा स्थित ईएअसाइसी अस्पताल को भी 500 बेड का कोरोना अस्‍पताल बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सेना से 50 डॉक्टरों की मांग की है.
  • राजधानी पटना में बुधवार को कुल 153 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को टीका दिया गया. 112 सरकारी केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका और 40 निजी और आईजीआईएमएस में बने सेंटर पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया गया.
    ईटीवी भारत ग्राफिक्स
    ईटीवी भारत ग्राफिक्स

नीतीश कैबिनेट के मंत्री समेत राज्य के 3 IAS और एक IPS कोरोना संक्रमित
बिहार कैबिनेट के एक मंत्री समेत राज्य के तीन सीनियर आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. खबर है कि मुख्यमंत्री आवास से जुड़े एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

बुधवार को पटना के 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. जिसमें 199 बेड हैं. इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जाएंगे. चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची इस प्रकार है:

⦁ श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ

⦁ आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर

⦁ एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद

⦁ आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां

⦁ सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी

⦁ पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ

⦁ मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल बिग्रहपुर

⦁ श्याम हॉस्पिटल कंकड़बाग

⦁ सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड

⦁ सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड

⦁ कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम

⦁ तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड

⦁ एमआर हॉस्पिटल राजा बाजार

⦁ सत्यव्रत हॉस्पिटल कंकड़बाग

ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ईटीवी भारत ग्राफिक्स

अस्पतालों में बेड हुए फुल
पटना जिला में कोरोना के मरीजों के लिए इलाज के लिए वर्तमान में 1092 बेड हैं. इनमें से बेड पर 832 मरीज एडमिट हैं. सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 359 बेड उपलब्ध हैं. ये सभी बेड फूल हैं. वहीं, जिले के 37 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 733 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 473 बेड फुल हैं और 260 बेड खाली हैं.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स

सबसे खराब हालात पटना में हैं जहां पर करीब 36 इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं और यहां पर कोरोना की चपेट में सैकड़ों लोग हर दिन आ रहे हैं. पटना में पिछले एक दिन में 1483 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं बात की जाए गया कि तो यहां पर 334 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

वहीं औरंगाबाद में 122, भोजपुर में 166, भागलपुर में 334, मुजफ्फरपुर में 242, गोपालगंज में 105 समेत सभी जिलों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में सैम्पल जांच की क्षमता भी लाख के पार हो गई है और 24 घंटे में 100134 सैंपलों की जांच की गई है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 100134🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 23724 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.40 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/qPS7qjbrn4

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पूर्व क्रिकेटर आर के वर्मा का निधन, वित्त विभाग के प्रधान सचिव भी हुए पॉजिटिव

मौत का सिलसिला जारी
पटना में बुधवार को कुल 8 संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इनमें से चार की मौत पीएमसीएच में, एक की मौत एम्स तथा 3 की मौत एनएमसीएच में हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बुधवार को कुल ने 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

ये भी पढ़ें- कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 260 हैं खाली

जानकारी के अनुसार नालंदा के तीन, शेखपुरा, बक्सर, औरंगाबाद और जहानाबाद में दो-दो, जबकि सीवान में एक की जान चली गई. नालंदा के भी तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें एक जदयू नेता की मौत पटना में हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, मंत्री से लेकर अधिकारी तक हो रहे संक्रमित

शेखपुरा में भी दो लोग कोरोना की चपेट में आ गए. बक्सर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बेगूसराय में बुधवार को एक की मौत हो गई. भागलपुर में 24 घंटे के अंदर पांच संक्रमितों ने जान गंवा दी. पांच में से एक-एक भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बांका व साहेबगंज के रहने वाले थे.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 6133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29078 पहुंच गई है.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

बिहार कोरोना Update Live:

बिहार सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है. बच्चों के लिए स्कूल बंद है, लेकिन शिक्षकों को रोज हाजिरी लगाने के लिए जाना पड़ता था. राज्य सरकार ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. शिक्षकों को अब हाजिरी लगाने के लिए रोज स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. 33 फीसदी शिक्षक एक दिन में ऑफिस जाएंगे. इसी अनुसार शिक्षक बारी-बारी से स्कूल में उपस्थित होंगे.

पीएमसीएच में कोरोना वार्ड में एडमिट मरीज को एंटिजन किट से जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया . आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी मरीज का बीते 11 अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृत बताकर डेथ कैरेयिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद पीएमसीएच में काफी बवाल भी हुआ था.

''सरकार की प्रतिबद्धता बिहार की जनता के साथ है और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है. 17 तारीख की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी, उसके बाद सरकार महत्वपूर्ण फैसले लेगी. जनता प्रोटोकॉल का पालन करें. हालात बिगड़ने पर और भी सख्ती बरती जाएगी.'' - तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

''IGIMS में 50 कोविड बेड किया गया आरक्षित. आज से IGIMS में इलाज शुरू किया जाएगा, साथ ही NMCH और गया में अनुग्रह नारायण हॉस्पिटल में 2 दिनों में इलाज की व्यवस्था शुरू की जाएगी. दोनों हॉस्पिटल पूरी तरीके से कोविड हॉस्पिटल होंगे.'' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

  • CM नीतीश ने कोरोना का दूसरा डोज लिया.
    नीतीश
    कोरोना का टीका लेते सीएम नीतीश
  • उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद व रेणु कुमारी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार ने भी IGIMS में लिया वैक्सीन
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजगीर सफारी को भी बंद कर दिया गया है.
  • बेतिया में सिविल कोर्ट के कर्मचारी की कोरोना से मौत
  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों की बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर 17 और 18 अप्रैल को प्रस्तावित राजद का जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी टल गया है
    देखें वीडियो
  • पटना के बिहटा स्थित ईएअसाइसी अस्पताल को भी 500 बेड का कोरोना अस्‍पताल बनाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सेना से 50 डॉक्टरों की मांग की है.
  • राजधानी पटना में बुधवार को कुल 153 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को टीका दिया गया. 112 सरकारी केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका और 40 निजी और आईजीआईएमएस में बने सेंटर पर कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया गया.
    ईटीवी भारत ग्राफिक्स
    ईटीवी भारत ग्राफिक्स

नीतीश कैबिनेट के मंत्री समेत राज्य के 3 IAS और एक IPS कोरोना संक्रमित
बिहार कैबिनेट के एक मंत्री समेत राज्य के तीन सीनियर आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार, राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. खबर है कि मुख्यमंत्री आवास से जुड़े एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

बुधवार को पटना के 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. जिसमें 199 बेड हैं. इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जाएंगे. चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची इस प्रकार है:

⦁ श्यान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, फुलवारी शरीफ

⦁ आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर

⦁ एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद

⦁ आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां

⦁ सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी

⦁ पाम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ

⦁ मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल बिग्रहपुर

⦁ श्याम हॉस्पिटल कंकड़बाग

⦁ सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड

⦁ सन हॉस्पिटल, कंकड़बाग मेन रोड

⦁ कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम

⦁ तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड

⦁ एमआर हॉस्पिटल राजा बाजार

⦁ सत्यव्रत हॉस्पिटल कंकड़बाग

ईटीवी भारत ग्राफिक्स
ईटीवी भारत ग्राफिक्स

अस्पतालों में बेड हुए फुल
पटना जिला में कोरोना के मरीजों के लिए इलाज के लिए वर्तमान में 1092 बेड हैं. इनमें से बेड पर 832 मरीज एडमिट हैं. सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 359 बेड उपलब्ध हैं. ये सभी बेड फूल हैं. वहीं, जिले के 37 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 733 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 473 बेड फुल हैं और 260 बेड खाली हैं.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स

सबसे खराब हालात पटना में हैं जहां पर करीब 36 इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं और यहां पर कोरोना की चपेट में सैकड़ों लोग हर दिन आ रहे हैं. पटना में पिछले एक दिन में 1483 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं बात की जाए गया कि तो यहां पर 334 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

वहीं औरंगाबाद में 122, भोजपुर में 166, भागलपुर में 334, मुजफ्फरपुर में 242, गोपालगंज में 105 समेत सभी जिलों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में सैम्पल जांच की क्षमता भी लाख के पार हो गई है और 24 घंटे में 100134 सैंपलों की जांच की गई है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 100134🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 2,69,795 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 23724 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.40 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/qPS7qjbrn4

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पूर्व क्रिकेटर आर के वर्मा का निधन, वित्त विभाग के प्रधान सचिव भी हुए पॉजिटिव

मौत का सिलसिला जारी
पटना में बुधवार को कुल 8 संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गई. इनमें से चार की मौत पीएमसीएच में, एक की मौत एम्स तथा 3 की मौत एनएमसीएच में हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बुधवार को कुल ने 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
कोरोना की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

ये भी पढ़ें- कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 260 हैं खाली

जानकारी के अनुसार नालंदा के तीन, शेखपुरा, बक्सर, औरंगाबाद और जहानाबाद में दो-दो, जबकि सीवान में एक की जान चली गई. नालंदा के भी तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें एक जदयू नेता की मौत पटना में हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, मंत्री से लेकर अधिकारी तक हो रहे संक्रमित

शेखपुरा में भी दो लोग कोरोना की चपेट में आ गए. बक्सर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बेगूसराय में बुधवार को एक की मौत हो गई. भागलपुर में 24 घंटे के अंदर पांच संक्रमितों ने जान गंवा दी. पांच में से एक-एक भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बांका व साहेबगंज के रहने वाले थे.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.