ETV Bharat / city

भक्त चरण दास ने की लालू से मुलाकात, कहा मंत्रिमंडल में मिलेगा सम्मानजनक स्थान - etv bihar news

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद जारी है. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सभी दल आपस में मशविरा कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलाकात करने के साथ मंत्रिमंडल में सीटों और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा की है लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस को मंत्रिमंडल में कितनी सीट मिलेगी इस पर सस्पेंस बरकरार है.

कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 6:27 AM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा जोरों पर है लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस पार्टी के कितने विधायक मंत्री बनेंगे. इसको लेकर सभी पार्टियों के अंदर खलबली मची हुई है. खासकर कांग्रेस के अंदर मंत्री बनने के लिए विधायकों में ही घमासान छिड़ा हुआ है. हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress In Charge Bhakt Charan Das) ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से (Bhakt Charan Das meet Lalu) बातचीत हुई है, हमारी पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, वो शपथ ग्रहण के समय पता चल जाएगा. सम्मानजनक सीट मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर मचा घमासान, 2 विधायकों ने पेश की दावेदारी

'संयुक्त महागठबंधन की सरकार बनने का बाद पहली बार दिल्ली लालू जी से मिलने गया था. उनसे बातचीत किया. और जहां तक मंत्रिमंडल की बात है, आज गंठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की है. उनसे बातचीत हुई है. जो भी संख्या है. शपथ ग्रहण के समय कह दिया जाएगा. जो भी होगा सम्मानजनक हुआ है. कांग्रेस आलाकमान से इस पर बात हुई है.' - भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

मंत्रिमंडल में कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी पर अभी भी है सस्पेंस : गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है. कांग्रेस भी इस बार महागठबंधन में है. कांग्रेस के भी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, इसको लेकर कांग्रेस के नेता लगातार आलाकमान के संपर्क में है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली गए (Madan Mohan Jha Went To Delhi) हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली जाना है, मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है उसकी चर्चा आलाकमान से करना है. साथ ही उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में मंत्री पद को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की तरफ से चार मंत्री बनाने की मांग हो रही है तो उन्होंने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है.

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा जोरों पर है लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस पार्टी के कितने विधायक मंत्री बनेंगे. इसको लेकर सभी पार्टियों के अंदर खलबली मची हुई है. खासकर कांग्रेस के अंदर मंत्री बनने के लिए विधायकों में ही घमासान छिड़ा हुआ है. हालांकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bihar Congress In Charge Bhakt Charan Das) ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से (Bhakt Charan Das meet Lalu) बातचीत हुई है, हमारी पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनाए जाएंगे, वो शपथ ग्रहण के समय पता चल जाएगा. सम्मानजनक सीट मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर मचा घमासान, 2 विधायकों ने पेश की दावेदारी

'संयुक्त महागठबंधन की सरकार बनने का बाद पहली बार दिल्ली लालू जी से मिलने गया था. उनसे बातचीत किया. और जहां तक मंत्रिमंडल की बात है, आज गंठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की है. उनसे बातचीत हुई है. जो भी संख्या है. शपथ ग्रहण के समय कह दिया जाएगा. जो भी होगा सम्मानजनक हुआ है. कांग्रेस आलाकमान से इस पर बात हुई है.' - भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

मंत्रिमंडल में कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी पर अभी भी है सस्पेंस : गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होना है. कांग्रेस भी इस बार महागठबंधन में है. कांग्रेस के भी विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, इसको लेकर कांग्रेस के नेता लगातार आलाकमान के संपर्क में है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली गए (Madan Mohan Jha Went To Delhi) हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली जाना है, मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है उसकी चर्चा आलाकमान से करना है. साथ ही उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में मंत्री पद को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की तरफ से चार मंत्री बनाने की मांग हो रही है तो उन्होंने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.