पटना: बिहार में इस साल इलेक्ट्रिक कार का परिचालन शुरू हो गया. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में इसकी शुरुआत की. इसके बाद मुख्यमंत्री विधानसभा भी इलेक्ट्रिक कार से ही पहुंचे. मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे तो खूब चर्चा हुई और उस समय सभी दल के नेताओं में कार को लेकर जिज्ञासा भी रही. उसी समय सरकार ने इलेक्ट्रिक कार पर 50 फीसदी टैक्स में छूट देने की घोषणा भी कर दी.
इलेक्ट्रिक कार में 50 फीसदी की टैक्स में छूट
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में इलेक्ट्रिक कार की शुरुआत की. पहली दो कार मुख्यमंत्री को ही मिली. टाटा की कार का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री उसी कार से सीधे विधानसभा पहुंचे. इस्तेमाल के बाद मुख्यमंत्री ने कहा यह कार अच्छी है, इसमें आवाज भी नहीं है. उस समय कुछ विपक्षी नेताओं ने भी मुख्यमंत्री से इलेक्ट्रिक कार की मांग की थी. परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने इलेक्ट्रिक कार में 50फीसदी की टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है. जल्द ही मासिक तौर पर विभागों के लिए भी इलेक्ट्रिक कार का ही यूज होगा.
इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12 लाख
टाटा मोटर्स कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार ने 6 शुरुआत में कार का ऑर्डर दिया है. लेकिन, आने वाले समय में सभी विभागों के लिए इलेक्ट्रिक कार की ही व्यवस्था की जाएगी. फिलहाल इसकी कीमत 12 लाख है. इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इससे साउंड पॉल्यूशन भी नहीं है. एक बार बैटरी चार्ज होने पर 125 किलोमीटर तक कार चलेगी.
दूसरे मंत्रियों को भी यह कार देने की तैयारी
बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला को इलेक्ट्रिक कार दे दी गई है. दूसरे मंत्रियों को भी यह कार देने की तैयारी की जा रही है. बाद में इसे विधायकों को भी दिया जाएगा. राजधानी पटना में कई ऐसे पावर पावर प्वाइंट बनेंगे जहां चार्जिंग की भी फैसिलिटी होगी. उस सिलसिले में भी तैयारी की जा रही है.