ETV Bharat / city

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार! BJP बोली -JDU की मांग बेकार - विशेष राज्य पर संजय जायसवाल का बयान

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. केंद्र से सहायता मिल रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने यह बातें कही है. जबकि जदयू ने सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रखा है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 6:59 PM IST

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए जदयू का अभियान शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर जदयू के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर केंद्र से मांग भी कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता इसे नकारते नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Special Status of Bihar) ने कह दिया है कि सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. बिहार को केंद्र से सहायता भी मिल रही है. फिर भी मांग करना उचित नहीं है. वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी विशेष राज्य के दर्जे पर (Samrat Chaudhary Statement on Special Status of Bihar) अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें - BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे

'सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. केंद्र से सहायता भी मिल रही है. 14वें वित्त आयोग ने राज्यों को 42 प्रतिशत राशि देना शुरू किया. उसके बाद कह भी दिया गया कि किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. बावजूद इसके कोई मांग कर रहा है, तो हम क्या कहें. ऐसे भी बिहार में केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र की तुलना में भी ज्यादा मिल रही है. बिहार पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान रहता है.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार

'बिहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है. बिहार को लगातार बड़े-बड़े आर्थिक सहायता के पैकेज मिले हैं. अभी भी 15वें वित्त आयोग की जब अनुशंसा आएगी, तो 24 हजार करोड़ बिहार को दिए जाएंगे. जहां तक केंद्रीय सहायता की बात है, वो बिहार को लगातार मिल रही है. कोई इसको लेकर कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है कि अटल जी की सरकार ने ही सबसे पहले बिहार को अलग से आर्थिक सहायता देना शुरू किया था. आज भी वो जारी है. जहां तक विशेष राज्य के दर्जे की मांग है, वो जदयू का एजेंडा है. उसपर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. बीजेपी को उससे कोई लेना देना नहीं है.' -सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

यह भी पढ़ें - जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला, कहा- 'अव्यवस्था के प्रतीक हैं नेता प्रतिपक्ष'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए जदयू का अभियान शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर जदयू के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर केंद्र से मांग भी कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता इसे नकारते नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal on Special Status of Bihar) ने कह दिया है कि सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. बिहार को केंद्र से सहायता भी मिल रही है. फिर भी मांग करना उचित नहीं है. वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी विशेष राज्य के दर्जे पर (Samrat Chaudhary Statement on Special Status of Bihar) अपनी बात रखी है.

यह भी पढ़ें - BJP सांसद ने कर दिया साफ- नहीं मिल सकता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, JDU इसकी मांग ना करे

'सभी राज्यों से ज्यादा राशि मिल रही है. केंद्र से सहायता भी मिल रही है. 14वें वित्त आयोग ने राज्यों को 42 प्रतिशत राशि देना शुरू किया. उसके बाद कह भी दिया गया कि किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. बावजूद इसके कोई मांग कर रहा है, तो हम क्या कहें. ऐसे भी बिहार में केंद्रीय सहायता महाराष्ट्र की तुलना में भी ज्यादा मिल रही है. बिहार पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान रहता है.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार

'बिहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है. बिहार को लगातार बड़े-बड़े आर्थिक सहायता के पैकेज मिले हैं. अभी भी 15वें वित्त आयोग की जब अनुशंसा आएगी, तो 24 हजार करोड़ बिहार को दिए जाएंगे. जहां तक केंद्रीय सहायता की बात है, वो बिहार को लगातार मिल रही है. कोई इसको लेकर कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है कि अटल जी की सरकार ने ही सबसे पहले बिहार को अलग से आर्थिक सहायता देना शुरू किया था. आज भी वो जारी है. जहां तक विशेष राज्य के दर्जे की मांग है, वो जदयू का एजेंडा है. उसपर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. बीजेपी को उससे कोई लेना देना नहीं है.' -सम्राट चौधरी, पंचायती राज मंत्री

यह भी पढ़ें - जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला, कहा- 'अव्यवस्था के प्रतीक हैं नेता प्रतिपक्ष'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 25, 2021, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.