ETV Bharat / city

बिहार BJP के विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा- 'बताइए हमें क्या करना है' - ईटीवी न्यूज

सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच नोकझोंक का मुद्दा और तुल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को राजद विधायकों ने इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की. वे हाथ पर काली पट्टी बांधकर आये थे. अब भाजपा विधायक आवाज उठाने लगे हैं. इस मुद्दे पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व से पूछा है कि अब क्या करना है, बताइये. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar BJP MLA
Bihar BJP MLA
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 2:03 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच हुई तीखी नोकझोंक को लेकर एक विपक्ष हमलावर हो गया. राजद के विधायक हाथ पर काली पट्टी बांधकर मंगलवार को सदन में आये थे. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी की. वे मांग कर रहे थे कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगे. अब इसे मुद्दे पर भाजपा के विधायक भी नाराजगी जताते हुए मुखर (Bihar BJP MLA vocal on CM Nitish Kumar) हो रहे हैं. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा है कि बताइए अब क्या करना है.

ये भी पढ़ें: सदन से बाहर निकलकर बोले RJD विधायक- स्पीकर से सीएम नीतीश मांगे माफी, नहीं तो दें इस्तीफा

अपने लोगों के विवाद के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित: बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को विधायक दल की बैठक बुलाकर फैसला लेना चाहिए कि हम लोग क्या करें. पहले सदन की कार्यवाही विपक्ष स्थगित करता था तो हम लोग कहते थे कि विकास कार्यों से उसे कोई मतलब नहीं है. अब तो अपने लोगों के विवाद के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हो रही है. पवन जायसवाल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को पूरे मामले में फैसला लेना चाहिए कि हम लोगों को क्या करना है. विधानसभा अध्यक्ष नाराज हैं तभी तो वे सदन की कार्यवाही में नहीं जा रहे हैं. वे आसन नहीं संभाल रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: विधानसभा में नहीं आए स्पीकर, नीतीश से माफी की मांग पर अड़ा विपक्ष, कार्यवाही स्थगित

गतिरोध दूर करने के लिए सीएम करें पहल: वहीं, बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा हमारा इतिहास रहा है. हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. एक निशान, एक विधान और एक प्रधान की मांग की थी. विधानसभा में जो घटना हुई, मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से डायलॉग डिलीवर की, वह सही नहीं था. अब गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री को पहल करनी चाहिए. पार्टी नेताओं की भी बैठक होनी चाहिए. पूरे मामले में मुख्यमंत्री को खेद व्यक्त करना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच हुई तीखी नोकझोंक को लेकर एक विपक्ष हमलावर हो गया. राजद के विधायक हाथ पर काली पट्टी बांधकर मंगलवार को सदन में आये थे. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी की. वे मांग कर रहे थे कि मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगे. अब इसे मुद्दे पर भाजपा के विधायक भी नाराजगी जताते हुए मुखर (Bihar BJP MLA vocal on CM Nitish Kumar) हो रहे हैं. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा है कि बताइए अब क्या करना है.

ये भी पढ़ें: सदन से बाहर निकलकर बोले RJD विधायक- स्पीकर से सीएम नीतीश मांगे माफी, नहीं तो दें इस्तीफा

अपने लोगों के विवाद के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित: बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को विधायक दल की बैठक बुलाकर फैसला लेना चाहिए कि हम लोग क्या करें. पहले सदन की कार्यवाही विपक्ष स्थगित करता था तो हम लोग कहते थे कि विकास कार्यों से उसे कोई मतलब नहीं है. अब तो अपने लोगों के विवाद के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हो रही है. पवन जायसवाल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को पूरे मामले में फैसला लेना चाहिए कि हम लोगों को क्या करना है. विधानसभा अध्यक्ष नाराज हैं तभी तो वे सदन की कार्यवाही में नहीं जा रहे हैं. वे आसन नहीं संभाल रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: विधानसभा में नहीं आए स्पीकर, नीतीश से माफी की मांग पर अड़ा विपक्ष, कार्यवाही स्थगित

गतिरोध दूर करने के लिए सीएम करें पहल: वहीं, बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा हमारा इतिहास रहा है. हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. एक निशान, एक विधान और एक प्रधान की मांग की थी. विधानसभा में जो घटना हुई, मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से डायलॉग डिलीवर की, वह सही नहीं था. अब गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री को पहल करनी चाहिए. पार्टी नेताओं की भी बैठक होनी चाहिए. पूरे मामले में मुख्यमंत्री को खेद व्यक्त करना चाहिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.