ETV Bharat / city

BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के स्वास्थ्य के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मजार पर की चादर पोशी - patna news

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के स्वस्थ होने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री ने मजार पर चादर पोशी की. उनके स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने के लिए सबों ने दुआएं मांगी.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मजार पर की चादर पोशी
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मजार पर की चादर पोशी
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 10:38 AM IST

पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के मजार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के स्वस्थ होने के लिए चादर पोशी की गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान (Abdul Rehman, Former National General Secretary) के नेतृत्व में चादर पोशी की गई. उन्हें स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने तथा इस मुसीबत से पार पाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बाबा के दरबार में दुआएं मांगी.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू एवं भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता अब्दुल रहमान ने कहा कि बाबा के दरबार में हम लोगों ने मिलकर दुआ की है. भरोसा है, निश्चित रूप से हमारे अध्यक्ष जी स्वस्थ होकर फिर से संगठन के काम एवं क्षेत्र के लोगों की सेवा में खड़े रहेंगे. चादर पोशी करने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, सैयद मां भारती, प्रदेश मंत्री, साजिद रहमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुआएं मांगी.

बता दें कि बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) इन दिनों एक गंभीर बीमारी 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' (stevens johnson syndrome) से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं. डॉ. जायसवाल गुरुवार को स्वयं फेसबुक लाइव आकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लाइव आकर बताया कि, कोलकता में ही मुझे 25 अगस्त को बुखार हो गया था.

ये भी पढ़ें- जायसवाल का नीतीश पर तंज- 'मैटेरियल तो कोई भी हो सकता है, लेकिन PM सिर्फ एक'

"पटना लौटने पर मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इस वजह से पटना एम्स में भर्ती होना पड़ा. एक बहुत रेयर बीमारी होती है स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम, जिसमें आपका शरीर आपके खिलाफ काम करने लगता है. शरीर में जितने भी तरह के चमड़े हैं, सबमें परेशानी आ जाती है, सूजन होने लगती है." - डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम को एसजेएस (SJS) भी कहा जाता है. इस बीमारी के काफी कम मामले देखे जाते हैं. जॉनसन स्टीवन सिंड्रोम मुख्य रूप से त्वचा, आंख और श्लेष्म झिल्ली को प्रभावित करता है. यह बीमारी मुख्य तौर पर बुखार के साथ शुरू होता है. इसके बाद दूसरे लक्षण भी दिखते हैं, जैसे त्वचा में दर्द, चकत्ते आना, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और खांसी होता है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'

ये भी पढ़ें- Raxul News: सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लाइट रोड ओवरब्रिज का किया उद्दघाटन

पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के मजार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) के स्वस्थ होने के लिए चादर पोशी की गई. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान (Abdul Rehman, Former National General Secretary) के नेतृत्व में चादर पोशी की गई. उन्हें स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने तथा इस मुसीबत से पार पाने के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बाबा के दरबार में दुआएं मांगी.

ये भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू एवं भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता अब्दुल रहमान ने कहा कि बाबा के दरबार में हम लोगों ने मिलकर दुआ की है. भरोसा है, निश्चित रूप से हमारे अध्यक्ष जी स्वस्थ होकर फिर से संगठन के काम एवं क्षेत्र के लोगों की सेवा में खड़े रहेंगे. चादर पोशी करने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, सैयद मां भारती, प्रदेश मंत्री, साजिद रहमान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुआएं मांगी.

बता दें कि बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) इन दिनों एक गंभीर बीमारी 'स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम' (stevens johnson syndrome) से जूझ रहे हैं. फिलहाल वे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं. डॉ. जायसवाल गुरुवार को स्वयं फेसबुक लाइव आकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लाइव आकर बताया कि, कोलकता में ही मुझे 25 अगस्त को बुखार हो गया था.

ये भी पढ़ें- जायसवाल का नीतीश पर तंज- 'मैटेरियल तो कोई भी हो सकता है, लेकिन PM सिर्फ एक'

"पटना लौटने पर मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इस वजह से पटना एम्स में भर्ती होना पड़ा. एक बहुत रेयर बीमारी होती है स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम, जिसमें आपका शरीर आपके खिलाफ काम करने लगता है. शरीर में जितने भी तरह के चमड़े हैं, सबमें परेशानी आ जाती है, सूजन होने लगती है." - डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम को एसजेएस (SJS) भी कहा जाता है. इस बीमारी के काफी कम मामले देखे जाते हैं. जॉनसन स्टीवन सिंड्रोम मुख्य रूप से त्वचा, आंख और श्लेष्म झिल्ली को प्रभावित करता है. यह बीमारी मुख्य तौर पर बुखार के साथ शुरू होता है. इसके बाद दूसरे लक्षण भी दिखते हैं, जैसे त्वचा में दर्द, चकत्ते आना, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और खांसी होता है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल बोले- 'भागलपुर व्यवसायियों से पैसा वसूलने आते हैं तारकिशोर प्रसाद'

ये भी पढ़ें- Raxul News: सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लाइट रोड ओवरब्रिज का किया उद्दघाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.