पटना: जिले के मसौढ़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार और मोबाइल के साथ 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
मसौढ़ी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मसौढ़ी के गांधी मैदान में 5 चोर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सभी शातिर चोर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए सभी को धर दबोचा. उनके पास से एक चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी चोर शातिर बताए जा रहे हैं. वे लोग मसौढ़ी में कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे.