पटना: मोतिहारी जिला के पूर्व राजद कार्यकर्ता मोहम्मद बैदुज्जमान ने शनिवार को बसपा से मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर पटना के एक होटल में प्रेस वार्ता किया और इस दौरान राजद पर जमकर हमला बोला. बैदुज्जुमान ने कहा कि राजद कहती है कि वह एमवाई समीकरण उसके पास है और मुस्लिम और यादव उसके साथ हैं, मगर जब विधानसभा में टिकट देने की बारी आती है तो यादवों के तुलना में मुस्लिमों को काफी कम टिकट दी जाती है. पार्टी में मुस्लिमों को उपेक्षित किया जाता है.
राजद ने किया उपेक्षित
बैदुज्जुमान ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान पिछले 6 महीने में जमकर अपने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. मगर राजद ने उनके सेवा को दरकिनार कर ऐसे लोगों को टिकट देने का काम किया जिन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की बात को सुनते हुए, वह ग्रैंड अलायंस के तहत चुनाव लड़ने जा रहे हैं और राजद ने उनकी उपेक्षा की जबकि बहन मायावती ने उन्हें टिकट देने का काम किया है और उनके समाज के लोगों की बराबर भागीदारी इस चुनाव में देने की सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि ग्रैंड अलायंस में जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के तहत टिकटों का वितरण किया गया है.
और पढ़ें- रोहतास: 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' पर अड़े डेहरी विधानसभा के मतदाता
एमवाई में सिर्फ वाई रह गया
बैदुज्जमान ने कहा कि राजद के पास अब सिर्फ एमवाई में सिर्फ वाई रह गया है और मनमाने ढंग से टिकटों के बंटवारे के कारण उसका जनाधार भी पहले से कम हुआ है. उन्होंने कहा कि वह ग्रैंड अलायंस के तहत बसपा से कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उपेंद्र कुशवाहा को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वह अगर चुनाव जीते हैं तो कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काम करेंगे और उनके क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है इसलिए डिग्री कॉलेज की स्थापना हो इसकी भी वह पुरजोर कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनती है तो शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर विशेष काम करेगी.