पटना: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन ने सभी आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है. इन सबके बीच ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए राहत की खबर आ रही है. लॉक डाउन में गाड़ियों के शो रूम खोलने के आदेश दिए गए हैं. इस संंबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
सभी जिलों के डीएम को जारी किया गया निर्देश
दो पहिया, चार पहिया और ट्रैक्टर सहित कृषि से जुड़ी गाड़ियों के शोरूम खोलने की अनुमति दे दी गई है. गृह विभाग के आदेश के बाद राज्य की सभी गाड़ियो के शोरूम खोले जा सकेंगें. इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिया है.गृह विभाग के इस फैसले के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
टेक्सटाइल, हार्डवेयर, सर्राफा जैसी सभी दुकानें बंद
लॉक डाउन की वजह से टेक्सटाइल, हार्डवेयर, सर्राफा जैसी सभी दुकानें बंद पड़ी है. इस वजह से इनसे जुड़ा व्यापार-व्यवसाय भी ठप पड़ें हैं. जरूरी सामग्रियों को छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुल रही है. इससे व्यापारी वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब गाड़ियों के शो-रूम खोलने की अनुमति दे दी गई है, तो देखना होगा की इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारी वर्ग को इससे कितना फायदा पहुंचता है.