पटना: राजधानी पटना (Crime In Patna) में फतुहा थाना (Fatuha Police Station) क्षेत्र के बलवा हाईस्कूल (Balwa High School) के पास, स्कूल से घर जा रहे 11 वर्षीय किशोर को दो बाइक सवार, तीन बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की. डरे-सहमे किशोर ने हल्ला करना शुरू कर दिया और उनके चंगुल से भाग निकला. बच्चे की शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर जुटने लगे तो तीनों बदमाश अपनी-अपनी बाइक से फतुहा की ओर भाग गए.
ये भी पढ़ें- पटना: चोरी की दो बाइक के साथ 2 चोर गिरफ्तार
बच्चे की मां बलवा गांव निवासी सुगिया देवी ने थाने में तीन बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ, शिकायत दर्ज करायी है. बच्चा दिलखुश कुमार की माने तो वह वरुणा स्कूल से पढकर अपने गांव बलवा लौट रहा था, तभी बलवा हाईस्कूल के पास बगुलाइन अलंग पर घात लगाए, दो बाइक पर सवार तीन बदमाश उसे पकड़ लिया तथा उसे अपने मामा का साला बताते हुए बाइक पर बैठकर साथ चलने को कहा.
जब बच्चे ने बाइक पर बैठने से इंकार किया तो बदमाशों ने हथियार दिखा जान मारने की धमकी देने लगे. इससे बच्चा डर गया लेकिन बहादुरी दिखाते हुए वह शोर मचाने लगा. तीनों बदमाशों के चंगुल से भाग निकला छात्र. बच्चे की शोर सुनकर, जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर फतुहा की ओर भाग निकले. इसके बाद घर पहुंचकर बच्चे ने आपबीती. अपनी मां को सुनाई. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना के स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध मौत
पुलिस के मुताबिक बच्चे का ननिहाल से संबंधित कुछ आपसी विवाद है, जिसकी छानबीन की जा रही है. दो बाइक सवार बदमाशों ने, किशोर को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे, बच्चे के शोर मचाने से जुटे स्थानीय लोगों को आता देख, बाइक सवार अपराधी भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिन पहले राजधानी के मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaurhi Police Station) के पुरानी बाजार मोहल्ले की रहने वाली महिला से पड़ोस के ही कुछ बदमाशों ने मारपीट (Miscreants Beat) की. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे महिला के पति एवं पुत्र को पिस्तौल तानकर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि पीड़ित महिला ने घटना के संबंध में मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे तेजप्रताप यादव, कहा- ऑफर मिला है तो क्यों नहीं जाएंगे
ये भी पढ़ें- देर रात में पटना पहुंचने वाले यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, परिवहन निगम चलाएगा सिटी बस