पटना: चर्चित टीवी सीरियल निमकी मुखिया (Nimki Mukhiya) में तेतर सिंह (Tetar Singh) का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय सिंह (Actor Vijay Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जिप्सी (Police Gypsy) से उन्हें कोर्ट (Court) भेजने की तैयारी शुरू की गई वह पुलिस जिप्सी रास्ते में ही बंद पड़ गई जिसे पुलिसकर्मी धक्का देकर चालू करते पटना के सड़क पर नजर आए.
ये भी पढ़ें- 'निमकी मुखिया' वाले तेतर सिंह ने रचाई दूसरी शादी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, 'निमकी मुखिया' में किरदार निभाने वाले अभिनेता विजय सिंह को पटना पुलिस ने उनकी पहली पत्नी के द्वारा किये गए कंप्लेन के आधार पर गिरफ्तार किया है. तेतर सिंह उर्फ विजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पहले ही जारी कर दिया गया था. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए महिला थाने की पुलिस ने शुक्रवार को नौबतपुर से उन्हें धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- पटना के फुलवारी शरीफ में जुलूस निकालने पर अड़े लोगों पर कार्रवाई , 5 नामजद समेत 40 पर FIR
विजय सिंह की गिरफ्तार की बाद शनिवार को जब उनको कोर्ट भेजा जा रहा था उस दौरान जिस पुलिसिया जिप्सी से उन्हें कोर्ट भेजने की तैयारी शुरू की गई वह पुलिस जिप्सी रास्ते में ही बंद पड़ गई. पुलिसकर्मी जिसे धक्का देकर पटना की सड़कों पर चालू करते नजर आए. दरअसल विजय सिंह के खिलाफ महिला थाने में उनकी पत्नी नीलिमा कुमारी ने फरवरी महीने में 498, 494 के तहत मामला दर्ज कराया था और इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
अभिनेता मूलरूप से पटना के टेक्स्ट बुक काॅलोनी के रहने वाले हैं. फिलहाल वो मुंबई में रहते हैं और शनिवार को विजय सिंह की पत्नी के द्वारा किए गए कंप्लेन के आधार पर दोपहर महिला थाने की पुलिस विजय को कोर्ट भेजने के लिए जिस पुलिस जिप्सी से रवाना की वो जिप्सी महिला थाने के गेट से निकलते ही बंद पड़ गई.
ये भी पढ़ें- घर के आगे खड़ी महिला मुखिया को मारी गोली, पति के हत्यारे पर गोली मारने का आरोप
हालांकि इस बंद पड़े जिप्सी को स्टार्ट करने के लिए पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को काफी दूर तक धकेला पर पुलिस जिप्सी स्टार्ट नहीं हो पाई. वहीं, इस मौके पर मौजूद जिप्सी को धक्का देते महिला थाने के एसआई ब्रेजेश सिंह ने कहा कि- 'क्या कीजियेगा हुजूर गाड़ी है कभी-कभी बंद पड़ ही जाती है.'
बता दें कि विजय कुमार की शादी साल 1991 में नीलिमा कुमारी के साथ हुई थी और जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं. वो एक्टिंग के कारण हमेशा बाहर आते-जाते रहते थे और इसी दौरान इनकी मुलाकात भोजपुरी अभिनेत्री गीता त्यागी से हुई. गीता त्यागी से दोस्ती होने के बाद 2016 में उनसे शादी भी कर लेने का आरोप उनकी पहली पत्नी ने लगाया है जिसके आधार पर तेतर सिंह उर्फ विजय सिंह की गिरफ्तारी नौबतपुर स्थित उनके घर से शुक्रवार को पुलिस ने की. बताते चलें कि चर्चित टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में तेतर सिंह का किरदार लोगों को खूब पसंद आया. लोग विजय सिंह के अभिनय को भी खूब सराहा.
ये भी पढ़ें- फरार मुखिया ने अधिकारी के सामने किया नॉमिनेशन, पुलिस को नहीं लगी खबर
ये भी पढ़ें- छपरा में पूर्व मुखिया की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग.. आगजनी कर की तोड़फोड़
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78