पटना: बिहार रेजिमेंट सेंटर (Bihar Regiment Center) के सेना के जवान दानापुर (Danapur) में गंगा नदी किनारे फैली गंदगी को साफ करने में जुट गये हैं. सेना के जवान छठ पूजा (Chhath Puja) के बाद फैली गंदगी को साफ कर गंगा को दूषित होने से बचाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, बिहार झारखंड सबएरिया के मेजर जनरल राजपाल पुनिया के आदेश पर सेना के कई अधिकारी और सैकड़ों जवान गंगा घाट की सफाई में शामिल थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सेना के जवान गंगा नदी के किनारे साफ-सफाई कर रहे हैं. उनके इस सफाई अभियान में छावनी परिषद के लोग भी सहयोग दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पराली जलाने वाले 8 किसानों पर कार्रवाई, 3 साल तक सरकारी योजना का नहीं मिलेगा फायदा
वहीं, सेना के जवानों को कमाण्ड कर रहे अधिकारी नायक सूबेदार ने बताया कि महापर्व छठ संपन्न हो गया है. गंगा नदी और उसके घाट पर पॉलिथीन व अन्य वस्तुएं पड़ी हुई थीं. इसको लेकर हम लोगों ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सफाई अभियान चलाया. जिससे गंगा का निर्मल पानी साफ रहे.
ये भी पढ़ें: दूध की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा बजट, रसगुल्ला-पेड़ा जैसी मिठाइयां हुई महंगी... नाश्ते में ब्रेड पर आफत