ETV Bharat / city

सेना से जुड़े 'सीक्रेट डिटेल्स' लीक करने वाले आर्मी जवान को भेजा जेल, देशद्रोह का मामला दर्ज - देशद्रोह का मामला

पटना में सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी महिला को देने के मामले में आर्मी के जवान गणेश कुमार से 30 घंटे कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

raw
raw
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:13 PM IST

पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले के दानापुर स्टेशन से हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में आर्मी के जवान गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. 30 घंटे पूछताछ के बाद खगौल थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Honey Trap : पाकिस्तानी महिला को सेना का जवान दे रहा था खुफिया जानकारी, Bihar ATS ने किया गिरफ्तार

दानापुर हनी ट्रैप मामले में आर्मी के जवान पर खगौल थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी लड़की को व्हाट्सएप पर देश की सिक्रेट इंफॉर्मेशन देने का आरोप लगाया गया है. आरोपी को खगौल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस ने देर रात तक पूछताछ की.

देखें वीडियो

''ऑफिस सीक्रेट लीक करने और बॉर्डर पर भेजने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके कुछ साक्ष्य भी मिले हैं. वहीं, गिरफ्तार सैनिक गणेश से पूछताछ में एटीएस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिसकी निशानदेही पर जांच शुरू कर दी गई है.''- सैयद इमरान मसूद, ASP दानापुर

ये भी पढ़ें- 'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया

भारतीय सेना के मेडिकल कोर में तैनात सैनिक गणेश कुमार को पाकिस्तानी महिला से सेना के खुफिया जानकारी देने के मामले में एटीएस टीम ने खगौल थाने में देर रात तक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार सैनिक नालंदा जिले के आस्थावा का मूल निवासी है. फिलहाल, महाराष्ट्र के पुणे में पोस्टिंग था.

बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर एटीएस टीम ने सैनिक गणेश से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. वहीं, 2019 में भी बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जीओसी के रनर सैनिक सुरजीत सिंह पर आईएसआई एजेंट महिला के फेसबुक पर सेना के गोपनीय रिपोर्ट लीक करने के मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इंन्क्वायरी किया था.

पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले के दानापुर स्टेशन से हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में आर्मी के जवान गणेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. 30 घंटे पूछताछ के बाद खगौल थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Honey Trap : पाकिस्तानी महिला को सेना का जवान दे रहा था खुफिया जानकारी, Bihar ATS ने किया गिरफ्तार

दानापुर हनी ट्रैप मामले में आर्मी के जवान पर खगौल थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पाकिस्तानी लड़की को व्हाट्सएप पर देश की सिक्रेट इंफॉर्मेशन देने का आरोप लगाया गया है. आरोपी को खगौल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस ने देर रात तक पूछताछ की.

देखें वीडियो

''ऑफिस सीक्रेट लीक करने और बॉर्डर पर भेजने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके कुछ साक्ष्य भी मिले हैं. वहीं, गिरफ्तार सैनिक गणेश से पूछताछ में एटीएस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिसकी निशानदेही पर जांच शुरू कर दी गई है.''- सैयद इमरान मसूद, ASP दानापुर

ये भी पढ़ें- 'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया

भारतीय सेना के मेडिकल कोर में तैनात सैनिक गणेश कुमार को पाकिस्तानी महिला से सेना के खुफिया जानकारी देने के मामले में एटीएस टीम ने खगौल थाने में देर रात तक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार सैनिक नालंदा जिले के आस्थावा का मूल निवासी है. फिलहाल, महाराष्ट्र के पुणे में पोस्टिंग था.

बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर एटीएस टीम ने सैनिक गणेश से पूछताछ में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. वहीं, 2019 में भी बिहार और झारखंड सब एरिया मुख्यालय में डिप्टी जीओसी के रनर सैनिक सुरजीत सिंह पर आईएसआई एजेंट महिला के फेसबुक पर सेना के गोपनीय रिपोर्ट लीक करने के मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इंन्क्वायरी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.