पटना: आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव (Bihar new CS Amir Subhani) बन गए हैं. वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अब उनका स्थान आमिर सुबहानी लेंगे. कुमार रवि को पटना का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को विकास आयुक्त की जिम्मेवारी दी गई है. वरीयता के लिहाज से अतुल प्रसाद आमिर सुबहानी के ठीक नीचे हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के 'नवरत्न'! जिन्हें लेकर बिहार में आया राजनीतिक बवंडर
आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी की गिनती नीतीश कुमार के बेहद करीबी और ताकतवार अधिकारियों में की जाती है. विकास आयुक्त आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. अप्रैल 2024 तक वह सेवा में रहेंगे. आमिर सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, वो अपने बैच के टॉपर रह चुके हैं.
आमिर सुबहानी का गृह जिला सिवान है. उन्होंने सांख्यिकी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है. आमिर सुबहानी कभी भी विवादों में नहीं रहे. उनको तेजी से काम करने के लिए जाना जाता है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में लंबी अवधि तक गृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में काम करने का उनका रिकॉर्ड रहा है. सुबहानी 10 साल से ज्यादा समय तक गृह सचिव के पद पर तैनात रहे हैं. इसके अलावा वो काफी दिनों तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी कानून पर CJI ने जदयू की बढ़ाई मुश्किलें, सफाई दे रहे नेता
बीजेपी के कुछ नेताओं ने सवाल उठाया था कि पिछले 10 साल से एक ही आदमी बिहार के गृह विभाग में ओहदे पर है, उनका तबादला होना चाहिए. जिसके बाद नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी को राज्य के नए विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त कर दिया था. बता दें कि बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. बिहार सरकार ने उन्हें जून में 3 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया था. इसके बाद दोबारा उन्हें सितंबर में भी 3 महीने के लिए एक्सटेंशन मिला था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP