पटना: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन (Loveleena Borgohain) को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मिला है. बिहार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) ने उनकी तारीफ की है. साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: CM नीतीश ने बॉक्सर लवलीना को दी बधाई, बोले- 'आपकी उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व'
बीजेपी नेता और सूबे के खेल, कला व संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि टोक्यो ओलंपिक में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं.
मंत्री का कहना है कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, खेल के प्रति उनका लगाव साफ दिख रहा है. उन्होंने खुद ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विदा किया है, जिससे खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.
"जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक के लिए जा रहे थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं से सभी खिलाड़ियों से बातकर, सबकी भावनाओं को समझकर सब को विदाकर जिस प्रकार से प्रोत्साहित किया, आज उसी का हमें परिणाम दिखाई दे रहा है. सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं"- आलोक रंजन झा, खेल मंत्री, बिहार
आलोक रंजन झा ने लवलीना समेत कई खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. उन्हें विश्वास है कि और भी कई खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खेल को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार पहल कर रही है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: CM नीतीश ने PV पीवी सिंधु को दी बधाई, बोले- 'इस उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित'
आपको बताएं कि असम की लवलीना बोरगोहेन को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. हालांकि उनके पास गोल्ड या सिल्वर मेडल की दावेदारी करने का मौका था, लेकिन उनको सेमीफाइनल मुकाबले में 69 किग्रा भार वर्ग में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ हार गईं. इस तरह उनको कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा.