पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई ने 2 दर्जन आईएएस अधिकारियों के साथ कुल 72 अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में सीबीआई अदालत ने बिहार सरकार को कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. बिहार सरकार ने भी हरकत में आते हुए संबंधित अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
तैयारी में जुटा सामान्य प्रशासन विभाग
मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में तमाम अधिकारियों को नोटिस भेज दिया जाएगा. दरअसल मंगलवार को सीबीआई की बंद लिफाफे वाली चिठ्ठी मुख्य सचिव कार्यालय पहुंची थी. बुधवार को उसे सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया गया. सामान्य प्रशासन विभाग अब कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है.
25 दिनों में देनी है रिपोर्ट
गौरतलब है कि सीबीआई अदालत में बिहार सरकार को 25 दिनों में कार्रवाई वाली रिपोर्ट देनी है. मुख्य सचिव कार्यालय से सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी किया गया है कि सभी अधिकारियों पर विधिवत कार्रवाई शुरू की जाए. जानकारों की मानें तो शेल्टर होम मामले में कई अफसरों का नपना तय है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बिहारवासियों को खुला खत, लोगों से की मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील