बक्सर: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला (Congress National President Elecation) है. चुनाव में पार्टी के दो दिग्गज आमने -सामने हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) के बीच जबरस्त कंपीटशन हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव (Mallikarjun Kharge Will Be President of Congress) को लेकर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह आज बक्सर पहुंचे. जहां अतिथि गृह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बनेंगे.
ये भी पढ़ें- Congress President Election: शशि थरूर बोले कोई भी अध्यक्ष बने कार्यकर्ताओं से मिले, आज हाईकमान से मिलना आसान नहीं
'लोकप्रियता में शशि थरूर से खड़गे बहुत आगे हैं. शशि थरूर से उनकी कोई तुलना नहीं हैं. अब मैं अपनी तुलना राहुल गांधी से करूंगा तो यह मेरी मूर्खता ही न होगी.' - अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
'चुनाव केवल रश्म अदायगी है' : गौरतलब है कि अखिलेश सिंह 21 अक्टूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने मोतिहारी आए थें. जहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे, चुनाव केवल रश्म अदायगी है.
17 को होगी वोटिंग 19 को गिनती : अखिलेश सिंह ने मोतिहारी में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि 19 अक्टूबर से मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय समेत अन्य नेताओं ने अखिलेश सिंह को सम्मानित किया. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद (National President of Congress) के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को गिनती की जाएगी.