पटनाः बिहार के नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani New Chief Secretary of Bihar) ने शुक्रवार को मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने नए मुख्य सचिव को पदभार सौंप दिया है. त्रिपुरारी शरण का आज अंतिम दिन था और 30 दिसंबर को बिहार सरकार की ओर से आमिर सुबहानी को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें- 31 को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण हो रहे हैं रिटायर, जानिये कौन हैं रेस में आगे
इस मौके पर मुख्य सचिवालय में कई अधिकारी भी मौजूद थे. नए मुख्य सचिव ने सरकार के विकास कार्यों को तेजी से जमीन पर उतारने की बात कही है. आमिर सुबहानी नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारी रहे हैं. इसलिए अब नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार का मुख्य सचिव बनाया है.
आमिर सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह सचिव रहे हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के साथ कई विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है. मुख्य सचिव बनने से पहले विकास आयुक्त के पद पर थे.
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट के पहले बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को मिला 3 महीने का एक्सटेंशन
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP