पटना: बिहार में अपराधिक घटनाएं (Crime in Bihar) रूकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. सरकार एक तरफ वारदातों पर लगाम लगाने को लिए लगातार आला अधिकार्यों को सख्त निर्देश देने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. एक बार फिर राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में बुधवार की देर रात घर के बंटवारे को लेकर दो महिलाओं के बीच खूनी झड़प हो गई. दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें एक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के चलते पत्नी ने भांजे के हाथों कराई पति की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थानाक्षेत्र के बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी सरोजा देवी और श्याम बाबू की पत्नी गीता देवी के बीच घर के बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था और अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बुधवार की शाम में भी कहासुनी हुई. विवाद इस कदर बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल गए और जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में धारदार हथियार से सिर में गंभीर चोट लगने से सरोजा देवी बुरी तरह से घायल हो गयी.
खून से लथपथ सरोजा देवी जमीन पर गिर पड़ी. बाद में पड़ोसियों ने उनको आनन-फानन में इलाज के लिए बिहटा ले गए लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में दो गोतिया में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
'जमीन बंटवारे में मारपीट हुई इसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी पक्ष मौके से फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. फिलहाल, मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.' - सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- बिहटा में फ्लिपकार्ट कर्मी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP