पटना: बुधवार पूर्व मुख्यमंत्री से पूर्व केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाले स्वर्गीय डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की 83वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री विनोद नारायण झा ने पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी साथ ही पुस्तक 'दस्तक देते रहेंगे' का विमोचन किया.
'स्वर्गीय डॉ. जगन्नाथ मिश्रा इतिहास पुरुष'
मंत्री विनोद नारायण झा ने पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए कहा की स्वर्गीय डॉ. जगन्नाथ मिश्रा इतिहास पुरुष हैं. कुछ दिन पहले तक वे हमारे साथ थे लेकिन अब नहीं है. जब हम उन पंक्तियों को, उनके जीवन के पन्नों को पलटते हैं तो उसमें बिहार की संभावनाएं दिखती हैं. बिहार का भविष्य दिखता है. उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया. उनकी जयंती पर पुस्तक लोकार्पण जो मौका मिला है, इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता.
डॉ. मिश्रा के बारे में है पुस्तक 'दस्तक देते रहेंगे'
स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्रा के बड़े बेटे संजीव मिश्रा और उनकी पत्नी शिप्रा झा ने ये पुस्तक संपादित की है. ये पुस्तक डॉ. मिश्रा के बारे में है. इसमें साल 1968 से 2000 तक पूर्व मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए भाषणों का संकलन भी है. विनोद नारायण झा ने कहा कि हम तो दूर से ही उन्हें देखते थे. उनके बारे में पढ़ते थे सुनते थे. आज सौभाग्य मिला कि उनसे संबंधित पुस्तक का विमोचन किया.