पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज गृह विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, पीआरडी, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग और निर्वाचन विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में कृषि सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा भी होगी और मंत्री का जवाब भी होगा. ऐसे सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार है. आज कोरोना वैक्सीन का टीका भी सदस्यों का लगाया जाएगा.
11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर से बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. पहले प्रश्न काल होगा, फिर शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण होगा. आज मुख्यमंत्री के अधिकांश विभागों के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे, जिसका मुख्यमंत्री के तरफ से अधिकृत मंत्री विजेंद्र यादव और विजय चौधरी जवाब देंगे. दूसरे हाफ में कृषि विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के बजट पर चर्चा होगी फिर सरकार का उत्तर भी होगा.
सदस्यों का टीकाकरण
बिहार में थर्ड फेज के टीकाकरण का कार्य आज से शुरू हो रहा है. विधानसभा सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई थी कि सभी माननीय सदस्यों और विधानसभा के कर्मचारियों का टीकाकरण आज से शुरू होगा. बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं, सभी को टीका लगाया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी आईजीआईएमएस में वैक्सीन लेंगे.