ETV Bharat / city

पटना में 2500 फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों में 600 का हुआ सैंपल टेस्ट - पटना में कोरोना

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के मामलों में फिर से तेजी आने लगी है. सोमवार को पटना में 3 नए मामले मिले. हालांकि अब तक बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं मिला है. अब तक गृह विभाग की तरफ से फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले 2500 लोगों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हुई है. इसमें 600 लोगों के सैंपल की हुई है. इसमें 9 पॉजिटिव पाये गये. 561 का रिपोर्ट निगेटिव मिला है.

Omicron
Omicron
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:34 PM IST

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New variant of Corona Omicron) ने देशभर की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देशभर में ओमीक्रोन के 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार गृह विभाग को मुहैया करा रहा है. गृह मंत्रालय का निर्देश है कि सभी फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाए. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की

ऐसे में राजधानी पटना में अब तक गृह विभाग की तरफ से फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले 2500 लोगों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हुई है. इसमें 600 लोगों के सैंपल की हुई है. इसमें 9 पॉजिटिव पाये गये. 561 का रिपोर्ट निगेटिव मिला है.

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा जब से बढ़ा है, उनके पास विभाग की तरफ से 2500 लोगों की सूची उपलब्ध हुई है. इनमें से 1302 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. 1050 लोगों से कॉन्टैक्ट स्थापित नहीं हो पाया है. इन लोगों का फोन कनेक्ट नहीं हो पाया. कई लोगों का फोन स्विच ऑफ मिला. सिविल सर्जन ने बताया कि ट्रेस किए गए 1302 लोगों में 600 लोगों का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया. इसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और इनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. वहीं, 561 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. 30 लोगों के सैंपल का रिपोर्ट का अभी इंतजार किया है.

देखें वीडियो

फिलहाल प्रदेश में कोरोना (corona in patna) के 85 एक्टिव मामले हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 60 है. इस परिस्थिति को देखकर कह सकते हैं कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है लेकिन जिस प्रकार से कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल कलेक्ट करने की रफ्तार धीमी है, उससे आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लिए ऐसे 1050 लोग चिंता का विषय बने हुए हैं जिनसे कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम कांटेक्ट स्थापित नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New variant of Corona Omicron) ने देशभर की चिंताएं बढ़ा दी हैं. देशभर में ओमीक्रोन के 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार गृह विभाग को मुहैया करा रहा है. गृह मंत्रालय का निर्देश है कि सभी फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाए. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की

ऐसे में राजधानी पटना में अब तक गृह विभाग की तरफ से फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले 2500 लोगों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हुई है. इसमें 600 लोगों के सैंपल की हुई है. इसमें 9 पॉजिटिव पाये गये. 561 का रिपोर्ट निगेटिव मिला है.

पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि प्रदेश में ओमीक्रोन का खतरा जब से बढ़ा है, उनके पास विभाग की तरफ से 2500 लोगों की सूची उपलब्ध हुई है. इनमें से 1302 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है. 1050 लोगों से कॉन्टैक्ट स्थापित नहीं हो पाया है. इन लोगों का फोन कनेक्ट नहीं हो पाया. कई लोगों का फोन स्विच ऑफ मिला. सिविल सर्जन ने बताया कि ट्रेस किए गए 1302 लोगों में 600 लोगों का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया. इसमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और इनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. वहीं, 561 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. 30 लोगों के सैंपल का रिपोर्ट का अभी इंतजार किया है.

देखें वीडियो

फिलहाल प्रदेश में कोरोना (corona in patna) के 85 एक्टिव मामले हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या 60 है. इस परिस्थिति को देखकर कह सकते हैं कि प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है लेकिन जिस प्रकार से कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल कलेक्ट करने की रफ्तार धीमी है, उससे आने वाले दिनों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के लिए ऐसे 1050 लोग चिंता का विषय बने हुए हैं जिनसे कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम कांटेक्ट स्थापित नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.