पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर में नगर की स्थिति भयावह हो गई है. बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 193 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया. जिसमें से 38 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं. उन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 56 लोगों की गई जान
अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
वहीं अस्पताल कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. इसके बाद भी अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जिससे चिकित्सकों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- चैनपुर मे बुधवार को मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 44
38 लोग कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ राम भुवन सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 193 लोगों का जांच किया गया, जिसमें से 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डॉ सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आरटीपीसीआर कीट से जांच नहीं कर रहा है. वहीं 150 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगा.