पटनाः शादी विवाह का सीजन जारी रहने के कारण सर्राफा बाजार में रौनक जारी है. आज पटना में 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने की कीमतों में लगभग 3000 रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है. 22 कैरेट सोना 46050 रुपये है तो वहीं 24 कैरेट सोना 49500 (Gold Prices in Patna) रुपये है. वहीं चांदी प्रति किलो 64200 रुपए बाजार मूल्य है.
इन्हें भी पढ़ें- नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में IPS अधिकारी शफीउल हक को किया निलंबित
विवाह का सीजन होने के कारण राजधानी पटना में विगत कुछ दिनों से सोने चांदी का डिमांड बढ़ा है. सोने से निर्मित ज्वेलरी की खरीदारी करने के लिए ज्यादा ग्राहक सर्राफा बाजारों में पहुंच रहे हैं. ग्राहकों के लिए नए मॉडल भी इस बार बाजार में है. व्यवसायियों की और से तैयार नये मॉडलों को ग्नाहक खूब पसंद कर रहे हैं. शादी के लिए सबसे ज्यादा सोने का हार, मंगलसूत्र, रिंग आदि आइटमओं का डिमांड बढ़ा हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर 'जंग' : आज नीतीश कुमार से मिलेंगे तेजस्वी यादव
इस बार विवाह के सीजन में चांदी के गहनों की भी खूब खरीदारी हो रही है. चांदी के पाजेब, कमर धनी, मेहंदी छल्ला और बिछिया का सबसे ज्यादा डिमांड है ,सोने चांदी खरीदने से पहले लोग तरह-तरह के डिजाइन को सिलेक्ट कर रहे हैं. और लोग इन दिनों काफी जागरूक भी हुए हैं शुद्धता को लेकर के सर्राफा बाजार में लोग पूरी तरह से मोलभाव और हॉल मार्क पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP