ETV Bharat / city

उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनौतियों भरा रहा साल 2019, बोले- अगली परीक्षा के लिए हैं तैयार - political expert dm diwakar

एनडीए से अलग हो महागठबंधन से चुनाव लड़ने के बाद कुशवाहा की पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती. अभी तक पार्टी में कोई भी बड़ा चेहरा भी शामिल नहीं हुआ. राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी को 2019 में कोई खास लाभ नहीं हुआ.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:04 AM IST

पटना: बीता साल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए रोमांच से भरा रहा. एक ओर साल की शुरुआत में ही कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर एनडीए से नाता तोड़ा तो वही महागठबंधन में शामिल होकर 5 लोकसभा सीट से उनकी पार्टी चुनाव लड़ी. साल 2019 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लिए कई मामलों में महत्वपूर्ण रहा.

एनडीए से अलग होकर कई सहयोगियों को भी खोया
रालोसपा ने एनडीए से अलग होकर अपने कई सहयोगियों को भी खो दिया. इनमें सबसे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का नाम आता है. भगवान सिंह कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन कुशवाहा का एनडीए से अलग होना उन्हें रास नहीं आया. इसके बाद उन्होंने रालोसपा से अपना नाता तोड़ लिया. भगवान सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू में शामिल हो गए.

upendra kushwaha
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बाहर लगा पोस्टर

कई दिग्गजों ने थामा जेडीयू का दामन
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने तो उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री मेटेरिअल तक घोषित कर दिया था. नागमणि ने ही कुशवाहा के बीजेपी से अलग होने के फैसले का सबसे पहले समर्थन किया था. बाद में लोकसभा टिकट को लेकर नागमणि नाराज हो गये और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अलग होने का निर्णय ले लिया. नागमणि ने भी नीतीश कुमार की जेडीयू का दामन थाम लिया. इसके अलावा कुशवाहा के सबसे पुराने सहयोगी रामबिहारी सिंह ने भी उनका साथ छोड़ जदयू का साथ थामा.

upendra kushwaha
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का दफ्तर

सांसद रामकुमार शर्मा ने भी छोड़ा साथ
सीतामढ़ी से सांसद रहे रामकुमार शर्मा ने भी टिकट के कारण रालोसपा छोड़ दिया. हालांकि एनडीए से अलग होने तक रामकुमार शर्मा उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही दिखते थे. लेकिन बाद में महागठबंधन के सीट बंटवारे में सीतामढ़ी सीट आरजेडी के खाते में जाने के कारण शर्मा नाराज हो गए थे.

उपेंद्र कुशवाहा पर लगे टिकट बेचने के आरोप
लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा पर कई टिकट बेचने के आरोप भी लगे. दरअसल मोतिहारी सीट पर पार्टी के महासचिव माधवानंद पहले से ही मेहनत कर रहे थे, लेकिन बाद में पार्टी के नेता प्रदीप मिश्रा ने उपेंद्र कुशवाहा को 90 लाख देने का दावा किया था जिसके बदले मोतिहारी सीट उन्होंने मांगी. लेकिन, मोतिहारी से आकाश सिंह ने चुनाव लड़ा. अकाश सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा के राजनीतिक सफर पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

कुशवाहा की सराहना
एनडीए से अलग हो महागठबंधन से चुनाव लड़ने के बाद कुशवाहा की पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती. अभी तक पार्टी में कोई भी बड़ा चेहरा भी शामिल नहीं हुआ. राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी को 2019 में कोई खास लाभ नहीं हुआ. हालांकि जिस तरह से केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर हमला बोला वह सराहनीय कदम था.

उपेंद्र कुशवाहा का सकारात्मक रुख
वही अपनी पार्टी के मामले में उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि बीता साल रालोसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगी रहती है. इससे किसी पार्टी को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. वे कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मजबूती से समाज के बीच काम कर रहे हैं. कुशवाहा आगामी वर्ष के लिए भी काफी आशान्वित हैं.

पटना: बीता साल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए रोमांच से भरा रहा. एक ओर साल की शुरुआत में ही कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर एनडीए से नाता तोड़ा तो वही महागठबंधन में शामिल होकर 5 लोकसभा सीट से उनकी पार्टी चुनाव लड़ी. साल 2019 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लिए कई मामलों में महत्वपूर्ण रहा.

एनडीए से अलग होकर कई सहयोगियों को भी खोया
रालोसपा ने एनडीए से अलग होकर अपने कई सहयोगियों को भी खो दिया. इनमें सबसे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का नाम आता है. भगवान सिंह कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन कुशवाहा का एनडीए से अलग होना उन्हें रास नहीं आया. इसके बाद उन्होंने रालोसपा से अपना नाता तोड़ लिया. भगवान सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू में शामिल हो गए.

upendra kushwaha
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के बाहर लगा पोस्टर

कई दिग्गजों ने थामा जेडीयू का दामन
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने तो उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री मेटेरिअल तक घोषित कर दिया था. नागमणि ने ही कुशवाहा के बीजेपी से अलग होने के फैसले का सबसे पहले समर्थन किया था. बाद में लोकसभा टिकट को लेकर नागमणि नाराज हो गये और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अलग होने का निर्णय ले लिया. नागमणि ने भी नीतीश कुमार की जेडीयू का दामन थाम लिया. इसके अलावा कुशवाहा के सबसे पुराने सहयोगी रामबिहारी सिंह ने भी उनका साथ छोड़ जदयू का साथ थामा.

upendra kushwaha
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का दफ्तर

सांसद रामकुमार शर्मा ने भी छोड़ा साथ
सीतामढ़ी से सांसद रहे रामकुमार शर्मा ने भी टिकट के कारण रालोसपा छोड़ दिया. हालांकि एनडीए से अलग होने तक रामकुमार शर्मा उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही दिखते थे. लेकिन बाद में महागठबंधन के सीट बंटवारे में सीतामढ़ी सीट आरजेडी के खाते में जाने के कारण शर्मा नाराज हो गए थे.

उपेंद्र कुशवाहा पर लगे टिकट बेचने के आरोप
लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा पर कई टिकट बेचने के आरोप भी लगे. दरअसल मोतिहारी सीट पर पार्टी के महासचिव माधवानंद पहले से ही मेहनत कर रहे थे, लेकिन बाद में पार्टी के नेता प्रदीप मिश्रा ने उपेंद्र कुशवाहा को 90 लाख देने का दावा किया था जिसके बदले मोतिहारी सीट उन्होंने मांगी. लेकिन, मोतिहारी से आकाश सिंह ने चुनाव लड़ा. अकाश सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे हैं.

उपेंद्र कुशवाहा के राजनीतिक सफर पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

कुशवाहा की सराहना
एनडीए से अलग हो महागठबंधन से चुनाव लड़ने के बाद कुशवाहा की पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती. अभी तक पार्टी में कोई भी बड़ा चेहरा भी शामिल नहीं हुआ. राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी को 2019 में कोई खास लाभ नहीं हुआ. हालांकि जिस तरह से केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर हमला बोला वह सराहनीय कदम था.

उपेंद्र कुशवाहा का सकारात्मक रुख
वही अपनी पार्टी के मामले में उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि बीता साल रालोसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगी रहती है. इससे किसी पार्टी को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. वे कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मजबूती से समाज के बीच काम कर रहे हैं. कुशवाहा आगामी वर्ष के लिए भी काफी आशान्वित हैं.

Intro:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा पर ईयर इनडर स्टोरी...

सबहेड...
बीता साल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए रोमांच से भरा रहा। एक और साल की शुरुआत में ही कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर एनडीए से नाता तोड़ा तो वही महागठबंधन में शामिल होकर 5 लोकसभा सीट से उनकी पार्टी चुनाव लड़ी।


साल 2019 राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लिए कई मामलों में महत्वपूर्ण रहा। पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जहां साल के शुरुआत में ही एनडीए से अलग होकर महागठबंधन का का सहयोगी बनने का निर्णय लिया। तो वही 2014 के मुकाबले इस बार 2 अधिक सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में पूरे साल कई महत्वपूर्ण गतिविधियां हुई।
सबसे महत्वपूर्ण रहा महा गठबंधन में शामिल होकर 5 सीटों पर चुनाव लड़ना।

भगवान सिंह कुशवाहा ...
रालोसपा ने एनडीए से अलग होकर अपने कई सहयोगियों को खोया। जिसमें सबसे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का नाम है।
भगवान सिंह कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा का भाजपा गठबंधन से अलग होना उन्हें रास नहीं आया। जिसके बाद वह रालोसपा से अपना नाता तोड़ लिया। बाद में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू में फिर से शामिल हो गए।


Body:नागमणि...
वही पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने तो उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री मेटेरिअल तक घोषित कर दिया था। नागमणि नहीं उपेंद्र कुशवाहा के नागमणि ने ही उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी से अलग होने के जिले का सबसे पहले समर्थन किया था। बाद में लोकसभा टिकट को लेकर नागमणि नाराज हो गये। और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अलग होने का निर्णय ले लिया। नागमणि भी नितीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू से नाता जोड़ लिया।

रामबिहारी सिंह...
उपेंद्र कुशवाहा के सबसे पुराने सहयोगी रामबिहारी सिंह ने भी उनका साथ छोड़ जदयू का दामन थाम लिया। रामबिहारी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का साथ पार्टी में सबसे पुराना था।

रालोसपा विधायक...
रालोसपा के विधायक तो पहले ही पार्टी के खिलाफ बिगुल खूब चुके थे। लेकिन बाद में सभी सदस्य जदयू में शामिल हो गए। हालांकि यह विधायक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर भी दावा ठोका था।

सांसद रामकुमार शर्मा ने भी छोड़ा साथ...
सीतामढ़ी से सांसद रहे रामकुमार शर्मा ने भी टिकट के कारण राष्ट्रीय क्षमता पार्टी छोड़ दिया। हालांकि एनडीए से अलग होने तक रामकुमार शर्मा उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही दिखते थे। लेकिन बाद में सीतामढ़ी सीट राजद के खाते में जाने के कारण शर्मा नाराज हो गए थे।

उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट बेचने के लगे आरोप...
लोकसभा चुनाव के दौरान कुशवाहा पर कई टिकट बेचने के आरोप भी लगे। दरअसल मोतिहारी सीट पर पार्टी के महासचिव माधवानंद पहले से ही मेहनत कर रहे थे। लेकिन बाद में पार्टी के नेता प्रदीप मिश्रा ने उपेंद्र कुशवाहा को 90 लाख देने का दावा किया था। जिसके बदले मोतिहारी सीट उन्होंने मांगी। हालांकि पैसे लेने के बाद कुशवाहा ने स्वीकार भी की थी। लेकिन मोतिहारी से आकाश सिंह चुनाव लड़े। अकाश सिंह कांग्रेस के राज सभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे हैं।


Conclusion:एनडीए से अलग हो महा गठबंधन से चुनाव लड़ने के बाद कुशवाहा की पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती। अभी तक पार्टी में कोई भी बड़ा चेहरा नहीं शामिल हुआ था। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से अलग हुए फुल मंत्री नितिन पटेल ने उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की सदस्यता ली। लेकिन पार्टी में ज्यादा तवज्जो नहीं मिलने के कारण पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल के अधिवेशन में पटेल मंच पर दिखे।

राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी को 2019 में कोई खास लाभ नहीं हुआ। हालांकि जिस तरह से केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर हमला बोला वह सराहनीय कदम था। पिलाकर बताते हैं कि वर्तमान में सम्मान के साथ हैं। लेकिन जिस तरह से उनके पार्टी के तमाम नेता एक-एक कर उनका साथ छोड़ दिए वह काफी चुनौतीपूर्ण रहा।

वही अपनी पार्टी के मामले में उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि बीते वर्ष रालोसपा के लिए काफी महत्वपूर्ण पिता। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत और हार लगा रहता है इससे किसी पार्टी को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। कुशवाहा कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मजबूती से समाज के बीच काम कर रहे हैं। कुशवाहा आगामी वर्ष के लिए भी काफी आशान्वित हैं।

हालांकि अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और इस चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को कितना फायदा पहुंचेगा या तो वक्त ही बताएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.